जब शाहरुख खान को थप्पड़ मार कर रोने लगीं सुचित्रा कृष्णमूर्ती
सुचित्रा, शाहरुख को थप्पड़ नहीं मार पा रही थीं, फिर...
.webp?width=210)
साल 1994 में शाहरुख खान और सुचित्रा कृष्णमूर्ती की फिल्म आई थी. 'कभी हां कभी ना'. फिल्म में एक सीन है, जिसमें सुचित्रा का किरदार शाहरुख खान के किरदार को थप्पड़ मारता है. सुचित्रा बताती हैं कि उस एक सीन को शूट करते हुए और उसके बाद वो सुबक-सुबक कर रोने लगीं.
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए सुचित्रा ने अपनी कई फिल्मों पर बात की. अपनी पर्सनल लाइफ पर भी चर्चा की. 'कभी हां कभी ना' की शूटिंग के दिनों को याद करते हुए सुचित्रा ने एक किस्सा सुनाया. बताया कि शाहरुख को थप्पड़ मारने वाला सीन उनके लिए बहुत मुश्किल था.
सुचित्रा ने कहा,
''मैं रोने लगी थी क्योंकि मुझे शाहरुख खान को थप्पड़ मारना था और मैं टेक पर टेक लिए जा रही थी. मैं अचानक फूट-फूट कर रोने लगी क्योंकि मैं शाहरुख के साथ वो सीन नहीं कर पा रही थी. मैं सोच रही थी कि मैं ऐसे ही किसी को थप्पड़ कैसे मार सकती हूं. कुंदन ने हमसे कहा था कि ये सीन ओरिजनल होना चाहिए. इसे हम एक्टिंग जैसा फील करके नहीं करेंगे.''
सुचित्रा ने आगे बताया,
''शाहरुख जेंटलमैन हैं, उन्होंने उस सीन के बार-बार टेक होने के बाद भी कुछ भी नहीं कहा. मैं बहुत रोई और सेट पर चिल्लाने लगी कि ये सीन मुझसे नहीं हो पाएगा. इसके बाद किसी तरह कुंदन शाह को वो टेक मिल गया. मगर मेरे लिए ये सीन बहुत दर्दनाक था. शाहरुख तो प्रो हैं लेकिन मैं इस एक सीन को करते हुए बहुत रोई थी.''
सुचित्रा ने इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि प्रड्यूसर ने उन्हें अपने साथ रहने को कहा था. सुचित्रा ने कहा,
''मैं उस वक्त एक प्रड्यूसर और डायरेक्टर से मिली थी. उन्होंने मुझसे कहा, ''आप किसके साथ क्लोज़ हो, मम्मी या डैडी''. उन्होंने मुझे होटल में बुलाया. उस वक्त सभी होटल में बुलाया करते थे. तो ये बिल्कुल कॉमन था. तो मैं भी होटल चली गई. मैंने उनसे कहा कि मैं अपने पिता के बहुत करीब हूं. तो प्रड्यूसर ने बोला, ''बहुत अच्छी बात है, आपके डैडी अच्छे हैं?'' मैंने बोला, ''हां अच्छे हैं.'' तो वो बोले, अपने डैडी को फोन करके कह दीजिए कि मैं सुबह आपको आपके घर छोड़ दूंगा.''
सुचित्रा ने बताया कि वो उस वक्त रोने लगी थीं. उन्होंने अपना सारा सामान होटल के कमरे से उठाया और वहां से भाग गईं. सुचित्रा ने कहा कि उस वक्त ऐसा बहुत होता था. लेकिन उनके हिसाब से आज इंडस्ट्री ज़्यादा ऑर्गनाइज़्ड है और सोशल मीडिया इतना पावरफुल है कि ऐसी-वैसी कोई हरकत अब नहीं होती.
सुचित्रा ‘कभी हां कभी ना’ के अलावा, अनिल कपूर के साथ ‘माई वाइफ्स मर्डर’, ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ जैसी फिल्मों में दिखीं थीं.
वीडियो: दी सिनेमा शो : 'जवान' में शाहरुख खान के टैटू को लोगों ने डीकोड किया, प्रीव्यू वीडियो से है कनेक्शन