'स्त्री 3' में विलन बनेंगे अक्षय, फैन थ्योरीज़ पर ये क्या बोल गए डायरेक्टर?
Stree 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स और दर्शक, दोनों को ही Stree 3 से काफी उम्मीदें हैं.

Shraddha Kapoor , Rajkummar Rao की Stree 2 आई और तहलका मचा गई. इसने पिछली सभी बड़ी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया. जनता ने पिक्चर को बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स दिया. अब पब्लिक इसके तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रही है. इसके तीसरे पार्ट को लेकर कई तरह की फैन थ्योरीज़ भी चल रही है. मगर रिसेंटली जब एक इंटरव्यू में डायरेक्टर अमर कौशिक से इन थ्योरीज़ के बारे में सवाल किया गया, तो उनका जवाब बड़ा मज़ेदार था. उन्होंने कहा कि जो-जो भी थ्योरीज़ सोशल मीडिया पर चल रही हैं वो चीज़ें वो फिल्म में बिल्कुल नहीं जोड़ेंगे.
'स्त्री 2' की सक्सेस के बाद मेकर्स और दर्शक दोनों को ही 'स्त्री 3' से काफी उम्मीदें हैं. अमर कौशिश का कहना है कि ये उनका अपना एवेंजर है. जिसे वो अपने हिसाब से ढालेंगे. बॉलीवुड हंगामा से हुई बातचीत में अमर ने 'स्त्री 3' को लेकर चल रही फैन थ्योरीज़ पर बात की. कहा,
''हम कोशिश कर रहे हैं कि 'स्त्री' का अपना एवेंजर्स बनाएं. लोग बाहर का देखकर खुश होते हैं. हमारा खुद का एवेंजर्स होना चाहिए. फिल्मों से जो पैसे आते हैं उनसे हम अच्छा वीएफएक्स बनाते हैं. अच्छी कहानी लाते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर 'स्त्री' को लेकर अलग-अलग थ्योरीज़ सामने आ रही हैं. मगर 'स्त्री' की अगली किश्त में क्या आएगा ये तो आने वाला वक्त की बताएगा.''
अमर कौशिश ने कहा कि वो इन थ्योरीज़ को देखते और पढ़ते ज़रूर हैं मगर इन्हें वो अपनी अगली फिल्मों में इस्तेमाल नहीं करने वाले. उनके मुताबिक वो थ्योरीज़ प्रिडिक्ट हो चुकी हैं. वो अपने लेखकों को बोलते हैं कि इन प्रिडिक्टबल चीज़ों को फिल्म में ज़रा भी ऐड नहीं करना. अमर कौशिश ने अक्षय कुमार पर भी बात की. एक फैन थ्योरी के मुताबिक 'स्त्री 3' में अक्षय विलन बनेंगे. इस पर बात करते हुए अमर ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा,
''ये तो स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है. अगर स्टोरी में उनकी डिमांड होती तो वो होंगे, वरना वो अगली फिल्म में नहीं होंगे.''
अमर कौशिक ने फर्स्टपोस्ट से भी बात की. उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज़ वाले दिन वो बहुत ज़्यादा नर्वस थे. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की चिंता थी कि लोग उनके कामों को कम्पेयर करेंगे. लोगों के पास इसके पहले की एक फिल्म होगी. जिससे लोग रिफ्रेंस लेंगे. उन्हें लोगों को एक बढ़िया एक्सपीरिएंस वाली फिल्म देनी थी. मगर वो खुद को लकी मानते हैं कि पिक्चर सुपरहिट हुई और इसने खूब पैसे पीटे.
ख़ैर, 'स्त्री 2' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.5 करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग ली. 23 दिनों में ये पिक्चर इंडिया में 503 करोड़ रुपए कमा चुकी है. वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 717.75 करोड़ रुपए कमा चुकी है. हमने भी 'स्त्री 2' का रिव्यू किया है जिसे आप हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.
वीडियो: 'स्त्री 2' के चोरी किए हुए पोस्टर पर एक्टर ने जवाब दिया है!