'सन ऑफ सरदार 2' का ओपनिंग डे कलेक्शन अजय देवगन को परेशान कर देगा!
'सन ऑफ सरदार 2' एडवांस बुकिंग में 'रेड 2' से भी पीछे रह गई थी.
.webp?width=210)
Ajay Devgn स्टारर Son Of Sardaar 2 01 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इंडस्ट्री के साथ फैन्स की नजर भी इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है. खासकर इसलिए क्योंकि इसे Mahavatar Narsimha, Saiyaara और Dhadak 2 से टक्कर मिल रही है. एक तरफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सरप्राइज कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ लोग ये भी कह रहे कि फिल्म बड़ी डिजास्टर साबित होगी. इस बीच फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन को लेकर आंकड़े क्या कहते हैं, अब वो बताते हैं.
फिल्म ने एडवांस बुकिंग सेल्स में करीब 2.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़े चिंतित करने वाले हैं. खासकर इसलिए क्योंकि इस पर अजय देवगन जैसे एक्टर, बड़ी स्टारकास्ट और एक हिट सीक्वल का टैग लगा है. मूवी ने एडवांस कलेक्शन में अक्षय कुमार की 'केसरी 2' और सनी देओल की 'जाट' को जरूर पीछे छोड़ा है. मगर 'सितारे ज़मीन पर', 'हाउसफुल 5', 'सैयारा', 'सिकंदर' और 'छावा' से काफी पिछड़ गई. 'सन ऑफ सरदार 2' एडवांस बुकिंग में अजय की पिछली रिलीज 'रेड 2' से भी आधी रह गई है. 'रेड 2' ने ऑनलाइन बुकिंग से करीब 6.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
'सन ऑफ सरदार 2' ने रिलीज डे पर PVR-Inox और सिनेपोलिस में 27000 टिकट बेचे हैं. इससे अनुमान है कि फिल्म को 6.5 - 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग नहीं मिलेगी. खबर लिखे जाने तक फिल्म ने मात्र 2.14 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. ये नंबर चिंतित तो करते हैं मगर चौंकाते नहीं. लोगों में शुरू से ही इस फिल्म को लेकर कुछ खास एक्साइटमेंट दिखाई नहीं दे रही थी. ऊपर से इसे 'महावतार नरसिम्हा' और 'सैयारा' की वजह से मनचाहे स्क्रीन तक नहीं मिले. और जब ये भी कम पड़ा तो धर्मा प्रोडक्शन्स ने 'धड़क 2' भी रिलीज कर दी. इन सब कारणों से अजय की फिल्म को काफी नुकसान पहुंच रहा है.
बता दें कि 'सन ऑफ सरदार 2' को विजय कुमार अरोड़ा ने डायरेक्ट किया है. अजय और रवि के अलावा इसमें मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, शरत सक्सेना, डॉली आहलूवालिया, विंदु दारा सिंह, नीरू बाजवा, चंकी पांडे और मुकुल देव भी हैं. ये मुकुल देव की आखिरी फिल्म थी. चर्चा थी कि इस फिल्म में संजय दत्त भी नजर आएंगे. मगर वीजा की दिक्कत के कारण वो शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड नहीं जा सके. पहले ये मूवी 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. मगर 'सैयारा' को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के कारण इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया.
वीडियो: शूटिंग के लिए वीज़ा ना मिलने पर भड़के संजय दत्त, वहज क्या थी?