The Lallantop
Advertisement

'सन ऑफ सरदार 2' देख लोग बोले - "पाजी, कदी हंसा भी दिया करो..."

सोशल मीडिया पर लोग अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' की भद्द पीट रहे हैं.

Advertisement
Ajay Devgn in Son of Sardaar 2
अजय देवगन स्टारर 'सन ऑफ सरदार 2' को इंटरनेट पर तीखे रिएक्शन मिल रहे हैं.
pic
अंकिता जोशी
1 अगस्त 2025 (Updated: 2 अगस्त 2025, 08:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Ajay Devgn स्टारर Son of Sardaar 2 लिए सोशल मीडिया पर कैसे रिएक्शंस आ रहे हैं? Rohit Shetty की Golmaal 5 की शूटिंग कब शुरू होगी? John Abraham की फिल्म Tehraan का ट्रेलर कैसा है? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# 'सन ऑफ सरदार 2' देख निकले लोग क्या बोले?

'सन ऑफ सरदार 2' देखकर निकली जनता खुश नहीं है. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा,

"सन ऑफ सरदार 2, यानी ब्रेन रॉट से नो ब्रेन सिनेमा. हंसी नहीं. लॉजिक नहीं. बिना कॉमेडी की कॉमेडी फिल्म. इस क्रिंजफेस्ट में सिर्फ दीपक डोबरियाल और रवि किशन थोड़ा चमक सके. एक सीक्वल जो किसी ने नहीं चाहा था."

ajay 2
सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म की आलोचना कर रहे हैं. 

एक और यूज़र ने लिखा,

"अभी सन ऑफ़ सरदार 2 देखी. बहुत ओवरएक्टिंग है. माफ़ कीजिएगा अजय देवगन सर, मेरे लिए तो ये फिल्म काम नहीं कर सकी."

ajay 3
कुछ यूज़र्स ने फिल्म में अजय को ओवरएक्टिंग के लिए ट्रोल किया. 

एक यूज़र ने अजय देवगन के ही डायलॉग पर चुटकी लेते हुए लिखा,

“पाजी कदी हंसा वी दिया करो.”

ajay devgn
X पर एक यूज़र ने ‘सन ऑफ सरदार’ में अजय के ही एक पॉपुलर डायलॉग को इस अंदाज़ में शेयर किया. 

# विनय पाठक की 'मन्नू क्या करेगा' का टीज़र आया

रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म 'मन्नू क्या करेगा' का टीज़र आ गया है. दो न्यूकमर्स व्योम यादव और साची बिंद्रा इस फिल्म से एक्टिंग डेब्यू कर रहे हैं. विनय पाठक और कुमुद मिश्रा भी इसमें लीड रोल में हैं. संजय त्रिपाठी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# रोहित शेट्टी ने अनाउंस की 'गोलमाल 5'

'सन ऑफ सरदार 2' में रोहित शेट्टी ने कैमियो किया है. दरअसल 'सन ऑफ सरदार 2' के क्लाइमैक्स में 'गोलमाल 5' का अनाउंसमेंट किया गया है. इस सीन में अजय देवगन, रोहित शेट्टी से पूछते हैं कि वो अब क्या कर रहे हैं. जवाब में रोहित कहते हैं - "गोलमाल 5 की तैयारी कर रहा हूं." पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में रोहित, राकेश मारिया की बायोपिक का शूट ख़त्म करेंगे. इसके तुरंत बाद 'गोलमाल 5' की शूटिंग शुरू होगी.

# जॉन अब्राहम की 'तेहरान' का ट्रेलर रिलीज़

जॉन अब्राहम स्टारर 'तेहरान' का ट्रेलर आ गया है. रशिया-यूक्रेन क्राइसिस के दौरान चीन, ईरान और फिलिस्तीन में क्या घट रहा था, यही इस फिल्म का प्लॉट है. मानुषी छिल्लर भी फिल्म का हिस्सा हैं. अरुण गोपालन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इंडिपेंडेंस-डे वीक में Zee5 पर रिलीज़ होगी.

# 2026 में आएगी JRD टाटा पर बनी सीरीज़

JRD टाटा पर बनी वेब सीरीज 'मेड इन इंडिया: अ टाइटन स्टोरी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसमें जेआरडी टाटा का किरदार नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है. ये सीरीज़ विनय कामत की किताब 'टाइटन' का सिनेमैटिक अडैप्टेशन है. फिल्म में जिम सार्भ ने भी ज़रूरी रोल किया है. रॉबी ग्रेवाल इसके डायरेक्टर हैं. मेकर्स इसकी रिलीज़ मिड-2026 में प्लान कर रहे हैं.

# जेरेमी स्ट्रॉन्ग करेंगे मार्क ज़करबर्ग का रोल!

एरन सोर्किन की फिल्म 'दी सोशल नेटवर्क' का सीक्वल बन रहा है. डेडलाइन की ख़बर के अनुसार इस फिल्म में फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़करबर्ग के रोल के लिए जेरेमी स्ट्रॉन्ग मज़बूत दावेदार हैं. ये सीरीज़ वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्टर जेफ़ हॉरविट्ज़ की आर्टिकल सीरीज़ पर बेस्ड रहेगी.

वीडियो: 'सैयारा' और 'महावतार नरसिम्हा' की वजह से अजय की 'सन ऑफ सरदार 2' को सिनेमाघर नहीं दे रहे हैं स्क्रीन

Advertisement