The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shahrukh khan met a fan from jharkhand who waited outside mannat for 95 days

95 दिनों से इंतज़ार कर रहे फैन से मिले शाहरुख, ये देकर विदा किया

मन्नत के बाहर 95 दिनों से खड़े फैन से मिलकर Shahrukh Khan ने क्या पूछा?

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान से मिलने आए फैन ने 95 दिन मन्नत के बाहर इंतज़ार किया.
pic
मेघना
7 नवंबर 2024 (Published: 04:31 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था. ये वीडियो Shahrukh Khan के घर मन्नत के बाहर का था. जिसमें एक शख्स हाथ में एक बोर्ड लिए खड़ा था. वो शाहरुख से एक बार मिलना चाहता था. फाइनली 95 दिनों से इंतज़ार कर रहे इस शख्स से शाहरुख खान ने मुलाकात की. ना सिर्फ मुलाकात की बल्कि उसे पैसे देकर विदा भी किया.

झारखंड से आए इस शख्स का नाम शेर मोहम्मद है. तीन महीने से वो मन्नत के बाहर थे. बस एक बार शाहरुख खान से मिलना चाहते थे. जब उनका वीडियो वायरल हुआ तो वो शाहरुख तक भी पहुंचा. जिसके बाद शाहरुख ने उसने मुलाकात की. शाहरुख के साथ हाथ मिलाते हुए शेयर की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर घूम रही है. शाहरुख ने मिलने के बाद उनसे पूछा कि उन्हें किसी चीज़ की ज़रूरत तो नहीं. 

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख ना सिर्फ शेर से मिले बल्कि उन्हें 10 हज़ार रुपये के साथ-साथ 4,700 रुपये पेट्रोल के और साथ में खाना-पानी देकर विदा भी किया. इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में शेर मोहम्मद में कहा था कि वो एक कम्यूटर सेंटर चलाते हैं. मगर जब से मुंबई आए हैं तब से उनका सेंटर बंद है और उन्हें हज़ारों रुपये का नुकसान हुआ है. बावजूद इसके वो बस एक बार अपने पसंदीदा स्टार से मिलना चाहते थे और शाहरुख ने उनकी मन्नत पूरी कर दी.

ख़ैर, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में दिखने वाले हैं. जिसकी फिलहाल आधिकारिक घोषणा तो नहीं हुई है मगर शाहरुख ईशारे-ईशारे में इस फिल्म का कई बार हिंट चुके हैं. किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी दिखाई देने वाली हैं. मूवी के विलन होंगे अभिषेक बच्चन. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी.

लेटेस्ट अपडेट ये है कि 05 नवंबर को शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. शुरुआती जानकारी आई है उसमें पता चला है कि इस मामले में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया गया है. धमकी देने वाले के खिलाफ FIR दर्ज हो गई हैइंडिया टुडे की ही रिपोर्ट के मुताबिक धमकी देने वाले की पहचान फैज़ान खान नाम से हुई है. पुलिस ने शख्स को रायपुर, छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक फैज़ान ने 50 लाख रुपये की डिमांड की है.  

वीडियो: अजय देवगन की सिंघम ने विदेशी जमीन पर रिलीज के मामले में शाहरुख खान की डंकी को पीछे छोड़ा

Advertisement