The Lallantop
Advertisement

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर, जिसमें सलमान खान विलन की बिरयानी तक खाने की धमकी दे रहे

भाई जो कर दें, वही एक्टिंग है और जो बोल दें, वही डायलॉग.

Advertisement
Img The Lallantop
योर मोस्ट वांटेड भाई.
pic
लल्लनटॉप
22 अप्रैल 2021 (Updated: 22 अप्रैल 2021, 05:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
बॉलीवुड के 'भाई' सलमान खान की फ़िल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का ट्रेलर यूट्यूब पर लग गया है. 'राधे ' 2017 में रिलीज़ हुई साउथ कोरियाई फ़िल्म 'द आउटलॉज़' का रीमेक है. ये फ़िल्म बहुत वक़्त से कोरोना के चक्कर में आउटर पर खड़ी थी. अब जाकर फाइनली फ़िल्म को प्लेटफॉर्म मिला है. फिल्म के 2 मिनट 51 सेकंड लंबे ट्रेलर में क्या-क्या हो रहा है, ये हम नीचे बतला रहे हैं. लेकिन क्यों हो रहा है ये तो आपको फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. #ट्रेलर में क्या है? मुंबई में ड्रग्स का कारोबार तेज़ी से बढ़ रहा है. यूथ नशे के चंगुल में फंसा हुआ है. इस ड्रग गैंग के सरगना हैं रणदीप हुड्डा. इनसे पुलिस वाले निपट नहीं पा रहे हैं. ऐसे में पुलिस कमिश्नर कहते हैं अब 'नॉर्मल' पुलिसवाले से काम नहीं चलेगा कोई स्पेशलिस्ट बुलाना पड़ेगा. और फ़िर आते हैं अकार्डिंग टू प्रीवियस इंट्रोडक्शन रेम्बो के पापा, टर्मिनेटर के चाचा, रॉकी के दादू, ब्रूसली के नानाजी, आखिरी एक्शन हीरो 'राधे भाई'. जो अब तक गनी भाई समेत 97 लोगों का एनकाउंटर कर चुके हैं. आज भी गुंडों को सिर्फ मारते नहीं है, बल्कि उनको बांधकर शोल्डर पुलअप्स लगाकर आपदा को अवसर में बदलने का हुनर भी नहीं भूले हैं.
2021 आ गया. लेकिन अभी भी माथे पर रुमाल वाला स्टाइल कैरी कर रहे हैं. भेलपुरी वाले अखबार के कौन से लोगों को निपटा दे रहे हैं. किसी अफ़सर की बहन के साथ फ्लर्ट करने का डेरिंग भी कर रहे हैं. बहुत से गुंडों को पीट रहे हैं. मतलब वाकई में बहुत से. अपने चिरपरिचित अंदाज़ में गाड़ी से लोगों को उड़ा रहे हैं. इसी के साथ मेन ड्रग माफ़िया को सिर्फ मार नहीं रहे, बल्कि उसकी हिस्से की बिरयानी खा जाने जैसी कोल्ड धमकियां भी दे रहे हैं.
'राधे' एन्जॉय करने के सर्वश्रेष्ठ तरीके का डेमो देते सलमान खान सर.
'राधे' एन्जॉय करने के सर्वश्रेष्ठ तरीके का डेमो देते सलमान खान सर.
#ट्रेलर कैसा है? ट्रेलर तो हिट ही है मौसी. कहानी बिल्कुल नई और फ्रेश है. बस थोड़ा 'किक', वांटेड', 'रेस', 'दबंग' फ़िल्म का बचा हुआ मसाला पड़ा था वही लगा दिया है, ताकि पहले से ही हिट वाली फील आए. वैसे तो फ़िल्म में भाई स्टाइल का ह्यूमर बहुत है. बस हमें टाइम मशीन से ट्रेवल करके 90s में जाना पड़ेगा. क्योंकि ऐसे जोक्स आजकल तो वॉट्सऐप पर भी स्पैम कैटगिरी में आते हैं. फ़िल्म का प्रोडक्शन डिज़ाइन भी पिछली मुंबई माफ़िया बेस फिल्मों जैसा ही है. ट्रेलर में कुछ संवाद हैं जैसे,

"तेरे ब्लैडर की जगह फेफड़ा होगा और लीवर की जगह किडनी""आपका नाम दिया है तो मैं अपनी बहन का नाम नादिया रखूंगा""तुम्हारी दसवीं पास होने से पहले या तो वो जेल के अंदर होगा या ज़मीन के अंदर"

वो कमिटमेंट वाला डायलॉग भी है. अब आपसे क्या बोलूं मैं आप खुद ही समझ लो. #कौन-कौन है? राधे योर मोस्ट वांटेड भाई के रोल में हैं एकमेव्य सलमान खान. भाई ने जो कर दी वो एक्टिंग और जो बोल दिया वो डायलॉग हो जाता है. यहां भी कुछ ऐसा ही है. इनके अलावा मेन विलन बने हैं रणदीप हुड्डा. नए लुक में पुरानी फिल्मों की तरह एक बार फ़िर सलमान खान से कुटाई खा रहे हैं. मेन फीमेल लीड हैं दिशा पटानी. ट्रेलर में राधे इनके साथ फ्लर्ट करते दिखते हैं. साथ ही सलमान भाई कुछ पानी वाले पंप के बने थ्रोन पर बैठे हैं और दिशा उनके सामने नृत्यकला का प्रदर्शन करती भी दिख रही हैं. दिशा के भाई के रोल में जैकी श्रॉफ हैं. और राधे के सीनियर अफसर के रोल में हैं गोविंद नामदेव.
रणदीप हुड्डा नए लुक में शानदार लग रहे हैं.
रणदीप हुड्डा नए लुक में शानदार लग रहे हैं.

#पर्दे के पीछे फ़िल्म को डायरेक्ट किया है 'वांटेड' के ही डायरेक्टर प्रभुदेवा ने. फ़िल्म के डायलॉग और स्क्रीनप्ले को लिखा है विजय मौर्या ने. इन्हें आपने 'गली बॉय' में रनवीर सिंह के मामा के रोल में देखा होगा. इस फ़िल्म को सलमान खान उनके भाई सोहेल खान और इनकी बहन और जीजाजी की कंपनी रील प्रॉड्क्शन ने प्रोड्यूस किया है.
डांस करते हुए सलमान भाई
डांस करते हुए सलमान भाई

#कब और कहां आएगी 'राधे..' 13 मई को यानी ईद पर एक साथ मल्टीप्ल प्लेटफ़ॉर्मस पर रिलीज़ की जा रही है. फ़िल्म सिनेमाघरों के साथ-साथ ज़ी5 के पे-पर-व्यू प्लेटफ़ॉर्म ज़ी सिनेप्लेक्स पर भी सेम डेट को आ जाएगी. इसके अलावा डिशटीवी, टाटास्काई, एयरटेल डिजिटल टीवी जैसे DTH के उपभोक्ता भी 13 मई को ही फ़िल्म को स्पेशल फ़ीस देकर देख सकेंगे.

Advertisement