The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Rashmika Mandanna shares her experience of working in Animal, calls her character Gitanjali beautiful

रश्मिका मंदन्ना ने पहली बार 'एनिमल' पर बात की, कहा - 'गीतांजलि के एक्शन पर सवाल उठाती थी'

रश्मिका ने लिखा कि भले ही कई मौकों पर उन्हें अपने किरदार के एक्शन समझ नहीं आते थे लेकिन फिर भी वो बहुत खूबसूरत था.

Advertisement
rashmika mandanna animal
रश्मिका ने लिखा कि उनके कैरेक्टर ने पूरे परिवार को जोड़ के रखा था.
pic
लल्लनटॉप
11 दिसंबर 2023 (Published: 02:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sandeep Reddy Vanga की Animal ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. ये फिल्म पूरी दुनिया में करीब 717 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. 'एनिमल' की ब्लॉकबस्टर कमाई के बावजूद फिल्म को काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. ख़ासकर कि लोगों ने इसे टॉक्सिक हाइपर मैस्क्युलेनिटी को बढ़ावा देने के लिए कॉल आउट किया. लोगों ने इसे औरतों को खराब छवि में दिखाने का भी दोष दिया. 'एनिमल' को सिनेमाघरों में आए एक हफ्ते से ऊपर हो गया है. इसी बीच फिल्म में गीतांजलि का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदन्ना ने अपने किरदार पर एक लम्बा-चौड़ा नोट साझा किया. इसके ज़रिए फैन्स को बताया कि कैसे एक एक्टर के तौर पर वो भी गीतांजलि की कुछ हरकतों पर सवाल उठाती हैं. 

फिल्म में गीतांजलि रणबीर के किरदार रणविजय की पत्नी है. रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर गीतांजलि को लेकर लिखा,

गीतांजलि, 

अगर मैं एक वाक्य में उसके बारे में बताऊं...तो वो घर की एकमात्र ताकत है जिसने पूरे परिवार को जोड़कर रखा है. 

वो पवित्र, रियल, अनफिल्टर्ड, मज़बूत और रॉ है.

कभी-कभी एक एक्टर के रूप में मैं गीतांजलि के कुछ एक्शंस पर सवाल उठाती थी.

और मुझे याद है कि मेरे डायरेक्टर ने मुझसे कहा था - ये उनकी कहानी है.

रणविजय और गीतांजलि की.. ये उनका प्यार और जुनून है, उनका परिवार और उनका जीवन है - रणविजय और गीतांजलि यही हैं. 

हिंसा, तकलीफ और असहनीय दर्द से भरी दुनिया में - गीतांजलि शांति और विश्वास लाती .. वो अपने पति और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपने भगवान से प्रार्थना करती.. गीतांजलि वो चट्टान है जिसने सभी तूफानों का सामना किया..  

वो अपने परिवार की खातिर कुछ भी कर सकती है.

मेरी नज़र में गीतांजलि बहुत खूबसूरत है, और कुछ मायनों में वो उन ज्यादातर महिलाओं की तरह है जो मज़बूती से खड़ी हैं और दिन-रात अपने परिवार की रक्षा कर रही हैं.

रश्मिका ने इस पोस्ट के साथ 'एनिमल' के शूट से कुछ फोटोज़ भी शेयर की. इन फोटोज़ में रश्मिका के साथ रणबीर कपूर और संदीप रेड्डी वांगा भी दिख रहें हैं. मंदन्ना ने इस पोस्ट के अंत में 'एनिमल' की पूरी टीम को थिएटर्स में एक सक्सेसफुल हफ्ता खत्म करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

'एनिमल' फिल्म केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब शोर मचा रही है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदन्ना के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, तृप्ति डिमरी, सलोनी बत्रा और शक्ति कपूर जैसे एक्टर्स भी हैं. 
 

ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं खुशी वत्स ने लिखी है.

वीडियो: एनिमल पब्लिक रिएक्शन: रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका की कैमिस्ट्री पर लोग क्या बोले

Advertisement