इस पुलिसवाले ने निभाया 'स्त्री 2' में सरकटे का किरदार
जम्मू के रहने वाले इस एक्टर का खली से क्या कनेक्शन है?

Priyanka Chopra की मराठी फिल्म की रिलीज़ डेट आई, Sunny Deol की अगली फिल्म में रणदीप हुडा की एंट्री, Dhoom 4 में विलन बनेंगे Ranbir Kapoor सिनेमा की दुनिया से जुड़ी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
# प्रियंका की मराठी फिल्म 'पानी' की रिलीज़ डेट आईप्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनी मराठी फीचर फिल्म 'पानी' 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म को 2019 में बेस्ट फिल्म ऑन एन्वायरमेंट कंज़र्वेशन कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड भी मिल चुका है. प्रियंका चोपड़ा ने राजश्री एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इसे आदिनाथ कोठारे ने डायरेक्ट किया है.
# के के मेनन की वेब सीरीज़ 'मुर्शीद' का ट्रेलर रिलीज़के के मेनन की वेब सीरीज़ 'मुर्शीद' का ट्रेलर आ गया है. ये सीरीज़ आपको गैंगस्टर्स की दुनिया में ले जाएगी. इस वेब सीरीज़ में तनुज विरवानी, ज़ाकिर हुसैन और राजेश श्रीन्गारपुरे जैसे कलाकार नज़र आएंगे. इसे 30 अगस्त से ज़ी 5 पर देखा जा सकेगा.
# अगस्त में 'अल्फा' के लिए शूट करेंगी आलिया-शरवरीदैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया भट्ट और शरवरी वाघ 24 अगस्त से अपनी फिल्म 'अल्फा' के लिए साथ में शूट शुरू करेंगी. ये शेड्यूल कश्मीर में शूट होना है. आलिया और शरवरी धमाकेदार एक्शन सीक्वेंस शूट करने वाली हैं. खबरें हैं कि ऋतिक भी इस दौरान उन्हें जॉइन कर सकते हैं. फिल्म को शिव रवैल डायरेक्ट कर रहे हैं.
# सनी देओल की अगली फिल्म में रणदीप हुडासनी देओल और गोपीचंद मलिनेनी ने हाल में अपना अगला प्रोजेक्ट अनाउंस किया. जिसे SDGM और 'जट' कहा जा रहा है. ये एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. अब रणदीप हुडा भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी दी है. फिल्म का शूट सितंबर तक पूरा होने की संभावना है.
# इस एक्टर ने निभाया 'स्त्री 2' में सरकटे का किरदार'स्त्री 2' में चंदेरी गांव को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव सरकटे के आतंक से बचाते हैं. एक लंबा चौड़ा पिशाचनुमा व्यक्ति है, जो गांव की उन लड़कियों को उठा ले जाता है जो खुले खयालातों की हैं. फिल्म में ये किरदार जम्मू के रहने वाले सुनील कुमार ने निभाया है. सुनील एक प्रोफेशनल रेसलर हैं और जम्मू एंड कश्मीर पुलिस फोर्स में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. सुनील की हाइट है 7.7 फीट, जिसकी वजह से उन्हें 'द ग्रेट खली ऑफ जम्मू' भी कहा जाता है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने बताया कि सुनील की हाइट और शारीरिक ढांचे को देखते हुए फिल्म में उनकी कास्टिंग की गई.
# रणबीर कपूर के साथ बन सकती है 'धूम 4'दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक यशराज फिल्म्स स्पाय यूनिवर्स को कुछ समय के लिए ब्रेक देना चाहता है. इन दिनों इस यूनिवर्स की दो फिल्में 'अल्फा' और 'वॉर 2' पर काम चल रहा है. इसके बाद शाहरुख खान की 'पठान 2' बनेगी. इस सबके बीच YRF 'धूम' फ्रैंचाइज़ को रिवाइव कर सकती है. इस फ्रैंचाइज़ की चौथी किश्त में रणबीर कपूर विलन की भूमिका निभा सकते हैं. क्योंकि वो 'एनिमल' में एंटी-हीरो वाला रोल कर चुके हैं. इसलिए वो 'धूम' फ्रैंचाइज़ के मुफीद रहेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' में सरकटा बने एक्टर का खली से क्या कनेक्शन है?