The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • paris grevin museum has issued customized gold coins honoring shahrukh khan

फ्रांस ने शाहरुख खान के नाम पर लॉन्च किया सोने का सिक्का

इस सोने के सिक्के पर Shahrukh Khan का नाम और उनकी इमेज बनी हुई है. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर घूम रही है.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान को स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में भी सम्मान दिया जाने वाला है.
pic
मेघना
25 जुलाई 2024 (Published: 01:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan का पिछला साल उनके करियर का सबसे सफल साल कहा जा सकता है. गोल्डेन ईयर. इस साल शाहरुख की तीन फिल्में आईं. Pathaan, Jawan, Dunki, तीनों ही बड़े बजट और बड़े स्केल की फिल्में. तीनों ने ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल का बिज़नेस किया. 'पठान', 'जवान' तो 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई कर गई. 'डंकी' ने 600 करोड़ कमा डाले. इन फिल्मों से शाहरुख ने कई पुराने रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए. अब एक और नया रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज हुआ है. उनके नाम का सोने का सिक्का लॉन्च किया गया है.

द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस के Grevin Museum ने शाहरुख खान के सम्मान में सोने के सिक्के को लॉन्च किया गया है. विरल भयानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस सोने के सिक्के की तस्वीर शेयर की. जिसें शाहरुख खान बने हुए हैं. सिक्के पर Grevin Museum Shahrukh Khan लिखा हुआ है. शाहरुख के साथ बहुत सारे स्टार्स भी इस सिक्के पर बने हुए हैं.

इस सिक्के को म्युज़ियम में ही रखा जाएगा. शाहरुख वो पहले इंडियन एक्टर बन गए हैं जिनके नाम पर कस्टमाइज़ सिक्का लॉन्च किया गया है. वैसे ये पहली बार नहीं हुआ है जब शाहरुख को विदेशी धरती पर कोई इतना बड़ा सम्मान मिला हो. इससे पहले अनाउंस किया गया था कि स्विट्जरलैंड के लोकार्नो में होने वाले 77 th लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में शाहरुख़ खान को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया जाएगा.

शाहरुख को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड या लेपर्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. सम्मान के तौर पर फेस्टिवल में शाहरुख की फिल्म 'देवदास' भी दिखाई जाएगी. 11 अगस्त को शाहरुख़ स्पाज़ियो सिनेमा में आयोजित क्वेश्चन-आंसर सेशन में भी हिस्सा लेंगे. द ग्रीविन म्यूज़ियम में शाहरुख खान का मोम का पुतला भी रखा हुआ है. इसी म्युज़ियम में रणवीर सिंह और ऐश्वर्या राय बच्चन का भी स्टैच्यू लगा हुआ है.

ख़ैर, शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सुजॉय घोष की पिक्चर 'किंग' में नज़र आने वाले हैं. मूवी में उनके अलावा सुहाना खान और अभिषेक बच्चन भी होंगे. खबर है कि अभिषेक बच्चन मूवी में विलन बनेंगे. ये एक मल्टिपल विलन वाली फिल्म होगी. शाहरुख मूवी में गैंगस्टर बने हैं. जो सुहाना के किरदार को ट्रेनिंग देते दिखेंगे. 

वीडियो: प्रभास की अगली फिल्म का अपडेट आया, लोग बोले शाहरुख खान जैसी गलती करने जा रहे हैं

Advertisement