The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Krushna Abhishek is only actor who can impersonate Jackie Shroff in his act, know the full story

पूरी दुनिया में सिर्फ कृष्णा ही जैकी श्रॉफ की नकल कर सकते हैं, बाकी सब को पुलिस उठा लेगी!

Jackie Shroff ने अपने पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित करवा लिया था. उसके बाद कोई भी उनका सिग्नेचर 'भिड़ू' इस्तेमाल नहीं कर सकता.

Advertisement
Krushna Abhishek, Jackie shroff mimicry banned
कृष्णा अभिषेक अपने स्किट एक्ट में जैकी श्रॉफ की एक्टिंग करते हैं.
pic
शशांक
12 अगस्त 2024 (Published: 06:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कुछ महीने पहले Jackie Shroff कोर्ट पहुंचे थे. उनका ट्रेडमार्क डायलॉग है ‘भिड़ू’. इसके बचाव के लिए जैकी ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट ने इस मामले में उनके पक्ष में ही फैसला सुनाया था. इसका मतलब है कि जैकी की मर्जी के बिना कोई भी उनकी आवाज़, फोटो और डायलॉग यूज़ नहीं कर सकता. लेकिन कॉमेडियन Krushna Abhishek इकलौते ऐसे एक्टर हैं जो इस कानूनी प्रतिबंध से बाहर हैं. The Kapil Sharma Show में वो अपनी स्किट में जैकी की नकल उतारते रहे हैं. वो आगे भी ऐसा करते रहेंगे. साथ ही वो ‘भिड़ू’ भी बोल सकेंगे. इसकी जानकारी खुद कृष्णा ने दी है.

कृष्णा ने इंडिया टुडे से बातचीत की. इसमें उन्होने कहा, 

जैकी सर भी मेरी एक्टिंग पसंद करते हैं. उन्होंने ही मुझे कॉल कर बताया कि पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स कानून मेरे ऊपर नहीं लगेगा. मेरी जग्गू दादा वाली स्किट सिर्फ सीनियर श्रॉफ ही नहीं, बल्कि टाइगर श्रॉफ को भी पसंद है.मैं ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म में हूं. इसमें दादा (जैकी श्रॉफ) विलन का किरदार निभा रहे हैं. हम सेट पर बहुत अच्छा समय बिताते हैं. शूटिंग ब्रेक पर वो मुझे मेरे शो की परफॉर्मेंस के वीडियोज़ भी दिखाने के लिए कहते हैं. इसे वो बहुत पसंद भी करते हैं.

जैकी श्रॉफ को ‘भिड़ू’ और ‘जग्गू दादा’ जैसे निकनेम से भी जाना जाता है. जैकी ने ऐसी पार्टियों के खिलाफ मुकदमा दायर किया जो अपने आर्थिक फायदे के लिए उनके नाम, फोटो और डायलॉग का इस्तेमाल करते हैं. जैकी के वकील प्रवीण आनंद ने कोर्ट को बताया था कि लोग बिना परमिशन के जैकी की शख्सियत का इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोर्ट इससे पहले ऐसे मामलों में अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्रिटीज़ के पर्सनैलिटी राइट्स की भी रक्षा कर चुका है.

बता दें कि बीते साल अनिल कपूर अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए कोर्ट गए थे. अनिल का कहना था कि कुछ लोग उनके सेलेब्रिटी स्टेटस का इस्तेमाल अपने आर्थिक फायदे के लिए कर रहे हैं. उनकी तस्वीरें, आवाज़ और डायलॉग्स को गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी वजह से उनकी रेप्यूटेशन खराब हो रही है. इस मामले में उन्होंने 16 लोगों के नाम कोर्ट में सौंपे थे, जो इस तरह की चीज़ें कर रहे हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में अनिल कपूर के पक्ष में फैसला सुनाया. अब अनिल कपूर की परमिशन के बिना कोई उनकी फोटो, नाम या आवाज़ का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा.

जैकी के वकील प्रवीण आनंद ने ही कोर्ट में अनिल कपूर का पक्ष रखा था. उन्होंने कोर्ट से ये भी रिक्वेस्ट की थी कि अनिल कपूर का एक चर्चित डायलॉग है- 'झक्कास'. इसे इस्तेमाल करने के एक्सक्लूज़िव राइट्स भी सिर्फ अनिल कपूर के पास होने चाहिए.

उनसे पहले अमिताभ बच्चन भी अपनी पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट की सुरक्षा के लिए कोर्ट गए थे. अमिताभ बच्चन के काउंसेल हरिश साल्वे ने बताया था कि कोई KBC लकी ड्रॉ निकाल रहा है. कोई अमिताभ के नाम पर फर्जी वीडियो कॉल के ऑफर्स दे रहा है. इन सभी के प्रचार मटीरियल पर अमिताभ बच्चन की फोटो और KBC के लोगो लगे हुए हैं. कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन के नाम पर डोमेन नेम रजिस्टर करवा लिया था.

वीडियो: Welcome 3 में अब सुनील शेट्टी वाला रोल करेंगे जैकी श्रॉफ?

Advertisement