The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Karan Johar is making a web series on Nepotism called Showtime for Disney+hotstar

करण जौहर नेपोटिज़्म पर 'शोटाइम' नाम की वेब सीरीज़ बना रहे हैं, उसमें क्या होने वाला है?

पिछले दिनों खबर आई थी कि करण, इमरान हाशमी को लेकर 'ब्लॉकबस्टर' नाम की सीरीज़ बना रहे हैं. कंफ्यूज़न ये है कि 'ब्लॉकबस्टर' का ही नाम बदलकर 'शोटाइम' कर दिया गया है, या दोनों अलग सीरीज़ हैं.

Advertisement
karan johar, showtime, nepotism, emraan hashmi,
दो अलग-अलग मौकों पर करण जौहर और इमरान हाशमी.
pic
श्वेतांक
13 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kajol की वेब सीरीज़ आ रही है The Trial. डिज़्नी+हॉटस्टार पर. इसी बहाने डिज़्नी+हॉटस्टार के कॉन्टेंट हेड गौरव बैनर्जी ने अपने ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आने वाले अन्य प्रोजेक्ट्स पर भी बात की. उन्होंने बताया कि The Night Manager के पहले सीज़न का अगला हिस्सा आ रहा है. उसके बाद Karan Johar के चैट शो Koffee With Karan का आठवां सीज़न आएगा. गौरव ने कहा कि काजोल के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर Showtime नाम की एक वेब सीरीज़ बना रहे हैं. जो कि नेपोटिज़्म यानी फिल्म इंडस्ट्री में फैले परिवारवाद पर बात करेगी.

पब्लिक इस बात से हैरान है कि जिन करण जौहर को नेपोटिज़्म का परचमबरदार माना जाता है, वो इस बात पर एक सीरीज़ बना रहे हैं. मगर पब्लिक दूसरा वाला एंगल नज़रअंदाज़ कर रही है. वो करण जौहर ही हैं, जिन्हें नेपोटिज़्म के विषय की गहन जानकारी है. क्योंकि उनका नाम लगातार उससे जोड़ा जाता रहा है. ख़ैर, विडंबना से इतर इस सीरीज़ के बारे में कुछ बात कर लेते हैं.

सितंबर 2022 में ग्लोबल डिज़्नी फैन इवेंट D23 एक्सपो में 'शोटाइम' नाम के शो की घोषणा हुई थी. इसे करण जौहर की कंपनी धर्मैटिक बना रही है. यहां छोटा सा पेच है. वो ये कि बीते दिनों 'ब्लॉकबस्टर' नाम की एक सीरीज़ सुनने में आई थी. उसे भी करण जौहर की कंपनी डिज़्नी+हॉटस्टार के लिए बना रही थी. इसमें इमरान हाशमी और 'अंतिम' फेम महिमा मकवाना लीड रोल्स कर रही थीं. ये सीरीज़ भी एक फिल्म फैमिली के बारे में थी. इसमें इमरान एक हॉटशॉट फिल्म बिज़नेसमैन का रोल कर रहे थे. इसे 'गहराइयां' फेम सुमित रॉय ने लिखा है. इस सीरीज़ को मिहिर देसाई और अर्चित कुमार मिलकर डायरेक्ट कर रहे थे.

सवाल ये है कि 'ब्लॉकबस्टर' और 'शोटाइम', दो अलग सीरीज़ हैं, या 'ब्लॉकबस्टर' का ही नाम बदलकर 'शोटाइम' कर दिया है! क्योंकि दोनों ही सीरीज़ का सब्जेक्ट एक ही है. प्रोड्यूसर भी सेम हैं. और स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म भी वही है. जो चीज़ नहीं है, वो है क्लैरिटी.  

जहां तक रही बात 'शोटाइम' की, तो ये फिल्म इंडस्ट्री के राज़ खोलने वाली सीरीज़ बताई जा रही है. इसमें इंडस्ट्री के भीतरखाने सत्ता हथियाने के लिए होने वाली लड़ाइयों की कहानियां दिखाई जाएंगी. बाहर से आने वाले लोगों के इंडस्ट्री में जगह बनाने की जद्दोजहद को भी जगह दी जाएगी. स्टार बनने की प्रक्रिया पर बात होगी. ये दिखाया जाएगा कि इंडस्ट्री में जगह बनाने लिए सिर्फ काबिलियत काफी नहीं है. बहुत सारी चीज़ें हैं, जो एक इंसान को स्टार बनाती हैं.

ऐसी ही एक सीरीज़ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी बना रहे हैं. इस वेब सीरीज़ का नाम 'स्टारडम' बताया जा रहा है. इसे आर्यन ने खुद लिखा है और वही डायरेक्ट करेंगे. 'स्टारडम' में शाहरुख के अलावा रणबीर कपूर और रणवीर सिंह के कैमियो करने की भी खबरें हैं. 

वीडियो: सलमान खान ने इससे पहले करण जौहर के साथ शाहरुख खान की फिल्म में काम किया था

Advertisement