The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • kalki 2898 ad box office day three collection starring prabhas deepika padukone amitabh bachchan kamal haasan

आप वर्ल्ड कप देखते रहे, इधर Kalki 2898 AD के साथ खेला हो गया

Kalki 2898 AD ने तीन दिनों में सिर्फ इंडिया से 200 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस कर लिया है. और तो और इसके दूसरे पार्ट को लेकर भी बहुत रोचक अपडेट आ गया है.

Advertisement
kalki 2898 ad box office collection day three
प्रभास की इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में इंडिया से 200 करोड़ प्लस की कमाई कर डाली है.
pic
मेघना
30 जून 2024 (Published: 11:24 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Prabhas की Kalki 2898 AD 2024 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी. पहले दिन इसने इंडिया में कुल 95.3 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. वर्ल्ड वाइड 190 करोड़ का बिज़नेस किया. दूसरे दिन स्थिति थोड़ी डांवा-डोल थी, मगर तीसरे दिन इसकी कमाई ने फिर से रफ्तार पकड़ ली. दूसरे दिन की तुलना में तीसरी दिन इसकी कमाई में 16 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.

इंडस्ट्री ट्रैकर की रिपोर्ट के मुताबिक 'कल्कि 2898 AD' ने तीसरे दिन सिर्फ इंडिया से 67.1 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. जिसमें तेलुगु से 32.25 करोड़ रुपए, तमिल से 05 करोड़ रुपए, हिंदी से 27 करोड़ रुपए, कन्नड़ा से 0.45 करोड़ रुपए और मलयालम भाषा से 2.4 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली. कुल मिलाकर तीन दिनों में 'कल्कि' ने देशभर से 220  करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं वर्ल्ड वाइड ये आंकड़ां 400 करोड़ के आस-पास पहुंच रहा है.

'कल्कि' के तीन दिनों की कमाई को आंकड़ों में समझें तो इंडिया में इसने -

पहले दिन - 95.3 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन - 57.6 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन - 67.1 करोड़ रुपए

कमाए हैं. कमाल की बात ये है कि शनिवार यानी 29 जून को इंडिया का टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल था, (जो हम जीत गए और उसकी एक अलग लेवल की खुशी है) उसके बावजूद 'कल्कि' ने अच्छी कमाई की. अब मैच खत्म हो गया है तो उम्मीद जताई जा रही है कि संडे यानी 30 जून को 'कल्कि' की कमाई का ये आंकड़ा और भी ज़्यादा बढ़ सकता है.

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी 'कल्कि' इंडियन सिनेमा की सबसे महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक मानी जा रही थी. जिसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन और दीपिका समेत कई बड़े कैमियोज़ भी नज़र आए हैं. इन्हीं सब बातों का इतना ज़्यादा बज़ क्रिएट हुआ कि पहले दिन के लिए फिल्म की भयंकर एडवांस टिकटें बिक गईं. लगभग सभी शोज़ हाउसफुल गए थे.

अब 'कल्कि' के प्रोड्यूसर ने बताया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग भी लगभग पूरी हो चुकी है. दूसरे पार्ट में कमल हासन के किरदार यास्किन के मिशन को और एक्सप्लेन करके दिखाया जाएगा. मेकर्स ने बताया है कि इस सीक्वल का 60 परसेंट हिस्सा पूरा कर लिया गया है. मगर अभी बहुत काम बाकी है. नाग अश्विन ने कहा था कि तीन साल बाद 'कल्कि' के दूसरे पार्ट को रिलीज़ किया जाएगा. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.

ख़ैर, हमने 'कल्कि' का रिव्यू किया है. आप चाहें तो इसकी कॉपी पढ़ सकते हैं. नहीं, इस लिंक पर क्लिक करके आप रिव्यू वीडियो भी देख सकते हैं. बाकी, आपने 'कल्कि' देखी, आपको कैसी लगी ये फिल्म हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' ने पहले दिन की कमाई में शाहरुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है

Advertisement