The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Jagame Thandhiram Movie Review in Hindi starring Dhanush, Aishwarya Lekshmi and directed by Karthik Subbaraj, Netflix India

मूवी रिव्यू: जगमे थंदीरम

धनुष की जिस फिल्म को लेकर इतना हाईप था, वो आखिर है कैसी?

Advertisement
Img The Lallantop
ऊपर से गैंगस्टर ड्रामा लगने वाली इस फिल्म की जड़ें नस्लभेद और उससे ऊपजी नफरत तक जाती हैं. फोटो - ट्रेलर
pic
यमन
18 जून 2021 (Updated: 18 जून 2021, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नेटफ्लिक्स पर एक तमिल फिल्म रिलीज़ हुई है. ‘जगमे थंदीरम’. लीड में हैं धनुष. फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था. पहले थिएटर पर रिलीज की जानी थी. लेकिन पैंडेमिक में मेकर्स को और नुकसान ना हो, इसलिए फिल्म को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया गया. फिल्म को लेकर सिर्फ फैन्स ही नहीं, इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी उत्साहित हैं. मार्वल वाले रूसो ब्रदर्स भी धनुष स्टारर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं. हमनें भी ये फिल्म देखी, यही जानने के लिए कि क्या ये इस हाईप के वर्थ है या नहीं. # Jagame Thandhiram की कहानी क्या है? कहानी खुलती है लंदन से. मेनली दो गैंग ऑपरेट करते हैं यहां. पहला है शिवदास का. एक तमिलियन. बंदूकों से लेकर सोने तक, सब स्मगल करता है. दूसरा है पीटर का. पीटर एक ब्रिटिशर है. रूढ़िवादी किस्म का. हार्डकोर रेसिस्ट. ऐसा लगेगा जैसे इसके किरदार को अमेरिका के एक पूर्व राष्ट्रपति पर आधारित किया गया है. क्योंकि ये बातें वैसी ही करता है. कि ब्रिटेन को फिर से महान बनाएंगे. बाहर के लोगों ने आकर यहां की संस्कृति खत्म कर दी वगैरह वगैरह. पीटर और शिवदास एक दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. इन दोनों के अलावा कहानी का तीसरा किरदार है सुरुली. ब्रिटेन से कोसों दूर इंडिया में रहता है.
Stylish 2
फुल ऑन मसाला फिल्म. फोटो - ट्रेलर

सुरुली. एक लोकल गैंगस्टर. लेकिन टिपिकल किस्म का नहीं. किसी चीज़ की टेंशन नहीं लेता. इतना चिल रहता है कि उसे देख सामने वाले को टेंशन होने लगे. कि यार, कोई बंदा इतना चिल कैसे रह सकता है. खैर, पीटर को कहीं से पता चलता है कि इंडिया में एक गैंगस्टर है. सुरुली नाम का. बेहद खतरनाक. वो उसे अपने पास बुला लेता है. ताकि अपने दुश्मन शिवदास का सफाया करा सके. सुरुली मान जाता है, क्योंकि उसे सिर्फ पैसे से मतलब है. सुरुली अपने मिशन में कामयाब होता है या नहीं. और क्या वाकई पीटर का उसे लंदन बुलाने का मकसद सिर्फ इतना ही है, ये सब आपको फिल्म देखकर पता चलेगा.

Advertisement