The Lallantop
Advertisement

IIFA Awards 2025 में 'लापता लेडीज़' का दबदबा, यहां पढ़िए विनर्स की पूरी लिस्ट

IIFA Awards 2025 में IIFA Honours Awards Shahrukh Khan को मिला. Kareena Kapoor की स्पेशल परफॉर्मेंस की रही चर्चा.

Advertisement
IIFA Awards winners list
IIFA Awards में इस बार किरण राव की 'लापता लेडीज़' को 10 कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स दिए गए.
pic
मेघना
10 मार्च 2025 (Updated: 10 मार्च 2025, 01:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इस साल का 25वां The International Indian Film Academy Awards यानी IIFA अवॉर्ड्स 8 और 9 मार्च को जयपुर में हुआ. हर साल इसे देश के बाहर आयोजित किया जाता था. मगर पहली बार ये शो जयपुर में हुआ. इस बार अवॉर्ड शो में Kiran Rao की फिल्म Laapataa Ladies का बोलबाला रहा. इस फिल्म ने 10 कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स झटके. इसके अलावा Kartik Aaryan को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. आइए बताते हैं किन-किन फिल्मों को किस-किस कैटेगरी में अवॉर्ड्स मिले.

IIFA अवॉर्ड्स में इस बार अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' के 50 साल पूरे होने पर फिल्म को स्पेशल ट्रीब्यूट दिया गया. स्टेज पर Shah Rukh Khan और Madhuri Dixit, Kareena Kapoor की परफॉर्मेंस की चर्चा हुई. करीना ने लेजेंडरी राज कपूर के सिनेमा में 100 साल पूरे होने पर स्पेशल परफॉर्मेंस दीं.जिसके कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

IIFA अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट देखें तो -

बेस्ट पिक्चर - लापता लेडीज़
बेस्ट एक्ट्रेस - नितांशी गोयल (लापता लेडीज़)
बेस्ट एक्टर - कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
बेस्ट डायरेक्टर - किरण राव (लापता लेडीज़)


बेस्ट परफॉर्मेंस इन नेगेटिव रोल - राघव जुयाल (किल)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (फीमेल) - जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
बेस्ट परफॉर्मेंस इन सपोर्टिंग रोल (मेल) - रवि किशन (लापता लेडीज़)
आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा - राकेश रोशन


बेस्ट स्टोरी (ओरिजिनल) इन पॉपुलर कैटेगरी- विप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज़)
बेस्ट स्टोरी (अडैप्टेड) - श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास, पूजा सुर्ती, अनुकृति पांडे (मेरी क्रिसमस)
बेस्ट डायरेक्टोरियल डेब्यू - कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
बेस्ट डेब्यू (फीमेल) - प्रतिभा रंटा (लापता लेडीज़)


बेस्ट डेब्यू (मेल) - लक्ष्य ललवानी (किल)
स्पेशल इफेक्ट्स (विज़ुअल्स) - रेड चिलीज़ वीएफएक्स (भूल भुलैया 3)
बेस्ट एडिटिंग -जबीम मर्चेंट (लापता लेडीज़)
बेस्ट कोरियोग्राफी - बॉस्को-सीज़र (तौबा तौबा - बैड न्यूज़)
बेस्ट सिनेमैटोग्रफी - राफे महमूद (किल)


बेस्ट डायलॉग्स - अर्जुन धवन, आदित्य धर, आदित्य सुहास और मोहन ठक्कर (आर्टिकल 370)
बेस्ट स्क्रीनप्ले - स्नेहा देसाई (लापता लेडीज़)
बेस्ट लिरिक्स - प्रशांत पांडे (सजनी - लापता लेडीज़)
बेल्ट म्यूज़िक डायरेक्टर - राम सम्पत (लापता लेडीज़)


बेस्ट सिंगर मेल - जुबिन नौटियाल (दुआ- आर्टिकल 370)
बेस्ट सिंगर फीमेल- श्रेया घोषाल (आमी जे तोमार - भूल भुलैया 3)
बेस्ट साउंड डिज़ाइन - सुभाष साहो, बोलोय कुमार, राहुल कार्पे (किल)
IIFA Honours Awards - शाहरुख खान

इस साल IIFA अवॉर्ड्स इंडिया में क्यों हुए, ये सवाल भी पूछे जा रहे हैं. पिछले 25 सालों से ये अवॉर्ड फंक्शन इंटरनेशल लोकेशन्स पर होता आया है. मगर इस बार ये अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है. इसी खास मौके पर इसे इंडिया में ऑर्गनाइज़ किया गया. 07 मार्च को यानी इसके पहले दिन इंडस्ट्री में महिलाओं की जर्नी पर बात की गई. इसमें माधुरी दीक्षित और गुनीत मोंगा जैसी सेलिब्रिटीज़ ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर बात की.

फिर 08 मार्च को डिजिटल अवॉर्ड्स हुए. ये IIFA डिजिटल अवॉर्ड्स का पहला वर्जन था. इसके बाद 09 मार्च को ग्रैंड फिनाले हुआ. जिसमें सारे कैटेगरीज़ में अवॉर्ड्स बांटे गए. अब जल्द ही ये अवॉर्ड शो टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा.

वीडियो: IIFA 2024 इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान, करण जौहर को क्या कह दिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement