'वॉर 2' ने 'कुली' को पीटकर अमेरिका में तगड़ा रिकॉर्ड बना दिया!
'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग खिड़की देर से खुली, फिर भी ये 'कुली' से आगे निकल गई.

War 2 अमेरिका में कौन सा नया रिकॉर्ड बना चुकी है? Prabhas की फिल्म The Raja Saab पर क्या अपडेट है? Aamir Khan की Sitaare Zameen Par की स्पेशल स्क्रीनिंग कहां होगी? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :
# 'वॉर 2' ने अमेरिका में 'कुली' को पछाड़ा!
नॉर्थ अमेरिका में 'वॉर 2' ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के महज़ सात घंटों में इसने एक लाख डॉलर्स यानी तकरीबन 87 लाख 53 हज़ार रुपये कमा लिए हैं. 'वॉर 2' इस आंकड़े तक सबसे तेज़ी से पहुंचने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इससे पहले Jr. NTR की 'देवरा' ने 11 घंटे 37 मिनट में ये आंकड़ा छुआ था. ये रिकॉर्ड बनाने के साथ ही 'वॉर 2' ने 'कुली' को भी पीछे छोड़ दिया है. अमेरिका में 'कुली' की एडवांस बुकिंग 24 जुलाई को शुरू हुई थी. वहां 'कुली' ने प्री-टिकट बुकिंग से 7 लाख डॉलर यानी तकरीबन 6 करोड़ 13 हजार रुपये कमाए हैं. मगर सबसे तेज़ी से एक लाख डॉलर्स की प्री-बुकिंग करने वाली पहली भारतीय फिल्म 'वॉर 2' है.
# स्टीवन नाइट होंगे जेम्स बॉन्ड के राइटर
जेम्स बॉन्ड की अगली फिल्म को 'पीकी ब्लाइंडर्स' सीरीज के क्रिएटर स्टीवन नाइट लिखेंगे. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक़ कई स्क्रीन राइटर्स इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे. मगर डायरेक्टर डेनी विलनव ने नाइट को चुना. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 2028 में रिलीज़ होगी.
# फिर से खिसक गई 'दी राजा साब'
प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'दी राजा साब' की रिलीज़ डेट तीसरी बार टल गई है. सबसे पहले ये अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी. फिर 5 दिसंबर की रिलीज़ डेट आई. 123 तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक अब ये अगले साल जनवरी में आएगी. मेकर्स इसे संक्रांति के आसपास रिलीज़ करेंगे. इसे मारुति ने डायरेक्ट किया है.
# 'किंगडम' के क्लाइमैक्स पर भड़के लोग
31 जुलाई को रिलीज़ हुई विजय देवरकोंडा की फ़िल्म ‘किंगडम’ के क्लाइमैक्स से लोग खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि अब डायरेक्टर्स फिल्म का सेकेंड हाफ सिर्फ सीक्वल टीज़ करने के लिए बनाने लगे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस ट्रेंड की बुराई कर रहे हैं. एक यूज़र ने X पर लिखा,
“फिल्मों का सेकेंड हाफ सिर्फ पार्ट 2 सेटअप करने के लिए बनाना बंद कीजिए. पूरी कहानी एक फिल्म में कहिए.”
# भुज में होगी 'सितारे ज़मीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग
अपनी फिल्मों को अपने यूट्यूब चैनल पर लाने की घोषणा के बाद आमिर खान ने एक और अनाउंसमेंट किया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वो भुज के कुनारिया गांव में 'सितारे ज़मीन पर' की स्पेशल स्क्रीनिंग करेंगे. ये वही गांव है जहां 25 साल पहले 'लगान' की शूटिंग हुई थी. ये स्क्रीनिंग आमिर के डिजिटल रिलीज़ मॉडल जनता का थिएटर इनीशिएटिव के तहत की जाएगी.
# मृणाल ठाकुर की 'डकैत' का नया पोस्टर आया
मृणाल ठाकुर की पैन इंडिया लव रिवेंज एक्शन फिल्म 'डकैत' का नया पोस्टर आया है. अदिवी सेश इसमें मेल लीड हैं. शनील देव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.
वीडियो: "वॉर 2'' बनाम ''कुली'': इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस का सबसे बड़ा टकराव