'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर हल्ला काट दिया, दो दिनों में 150 करोड़ पार!
इंडिया से बाहर 'वॉर 2' का तेलुगु वर्ज़न, हिन्दी वाले से ज़्यादा कमाई कर रहा है.

Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की War 2 को स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में रिलीज़ किया गया. मेकर्स चाहते थे कि इस छुट्टी को भुनाया जा सके. फिल्म की रिलीज़ से पहले जैसा वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा था, उससे लग रहा था कि फिल्म को छुट्टी का खास फायदा नहीं मिलने वाला. मगर ऐसा नहीं हुआ. ‘वॉर 2’ ने 15 अगस्त की छुट्टी पर अच्छा बिज़नेस किया. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक शुक्रवार यानी 15 अगस्त के दिन फिल्म ने 56.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बता दें कि फिल्म को करीब 51 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. सैकनिल्क के मुताबिक:
14 अगस्त – 51.5 करोड़ रुपये
15 अगस्त – 56.5 करोड़ रुपये
टोटल – 108 करोड़ रुपये
‘वॉर 2’ ने दो ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये फिल्म का डोमेस्टिक कलेक्शन है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार ‘वॉर 2’ ने पहले दिन 80 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. दूसरे दिन ये आंकड़ा गिरकर 75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो फिल्म अब तक 155 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दोनों दिनों की तुलना में ‘वॉर 2’ के डोमेस्टिक और ग्लोबल कलेक्शन में बड़ा अंतर देखने को मिला. इंडिया में फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई, वहीं इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म फिसल गई. बताया जा रहा है कि ऐसा फिल्म के हिन्दी वर्ज़न की वजह से हुआ. ‘वॉर 2’ के मेकर्स साउथ के मार्केट को टारगेट करना चाहते थे. यही वजह है कि उन्होंने ऋतिक रोशन के सामने जूनियर NTR को कास्ट किया. मेकर्स ने हैदराबाद में प्री-रिलीज़ इवेंट भी रखा ताकि उस बेल्ट में हाइप बन सके. उनका ये प्रयोग कुछ हद तक कारगर साबित हुआ. ऐसा इसलिए क्योंकि इंडिया से बाहर फिल्म का तेलुगु वर्ज़न, हिन्दी वाले से ज़्यादा कमाई कर रहा है. जबकि इंडिया में हिन्दी वर्ज़न आगे है.
दो बड़ी वजहों के चलते ‘वॉर 2’ की कमाई में भयंकर किस्म का जम्प देखने को नहीं मिला. पहली वजह तो लोकेश कनगराज और रजनीकांत की ‘कुली’ है. ये फिल्म भी ‘वॉर 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में उतरी. फिल्म को भले ही मिक्स्ड रिव्यू मिले, लेकिन रजनीकांत के स्टारडम के चलते फिल्म तगड़ा बिज़नेस कर रही है. बाकी दूसरी वजह ये है कि ‘वॉर 2’ को पॉज़िटिव रिव्यूज़ नहीं मिले. फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ नेगेटिव ही रहा. लोगों ने राइटिंग को कमज़ोर बताया. VFX की आलोचना की. ट्रेड एक्स्पर्ट्स ने अनुमान लगाया था कि ‘वॉर 2’ को 30-35 करोड़ के बीच की ओपनिंग मिलेगी. लेकिन फिल्म ने सारे अनुमान ऊपर-नीचे कर दिए, और ये 50 करोड़ से ज़्यादा की ओपनिंग के साथ खुली. वीकेंड खत्म होने तक ये कैसा बिज़नेस करती है, ये देखने लायक होगा.
वीडियो: अब 'वॉर 2' नहीं, 'कुली' देखेंगे... Jr NTR के बयान के बाद गुस्साए फैन्स क्या कह गए?