The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Himesh Reshammiya badass ravikumar box-office-day-1- collection prediction

Badass Ravikumar के साथ हिमेश रेशमिया इतिहास रचने जा रहे हैं

Himesh Reshammiya की Badass Ravikumar उनके लिए एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रही है.

Advertisement
badass ravikumar
हिमेश रेशमिया की ये पिक्चर 07 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
6 फ़रवरी 2025 (Published: 12:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Himesh Reshammiya की एक फिल्म आ रही है. नाम है Badass Ravikumar. इस फिल्म की अनाउंसमेंट कुछ सालों पहले हुई थी. मगर फाइनली 07 फरवरी को ये  बड़े पर्दे पर उतरने वाली है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तभी से इसकी चर्चा चालू है. कान को चीरने वाले डायलॉग्स, ज़हरीले एक्शन सीन्स और हिमेश का म्यूज़िक. पिक्चर का बज़ इतना ज़्यादा है कि एडवांस बुकिंग खुलते ही Badass Ravikumar की धड़ल्ले से टिकटें बुक हो रही हैं. अगर ये सिलसिला ऐसे ही चालू रहा तो हिमेश के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन जाएगी.

Badass Ravikumar के ट्रेलर को यू-ट्यूब पर अब तक 80 मिलियन से भी ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. The Xpose यूनिवर्स की इस फिल्म के कुछ गाने भी आ चुके हैं. जिन्हें भी बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है. अब कोई मोई डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. नेशनल चेन्स जैसे PVR INOX और Cinepolis में इसकी 4000 से ज़्यादा टिकटें बुक हो चुकी हैं. मेकर्स ने ये चाल चली है कि ओपनिंग वीकेंड के लिए उन्होंने टिकट के दाम कम रखे हैं ताकि फुटफॉल ज़्यादा आ सकें.

अभी भी पिक्चर रिलीज़ होने में कुछ घंटे बचे हैं. इसलिए एडवांस बुकिंग के ये नंबर्स थोड़ा और बढ़ेंगे. जिससे हिमेश रेशमिया के करियर की ये सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक Badass Ravikumar पहले दिन 05 करोड़ रुपये की ओपनिंग पाएगी. हिमेश की पिछली कुछ फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन देखें तो -

द एक्सपोज़ - 2.50 करोड़ रुपये 
कर्ज़ - 2.05 करोड़ रुपये 
आप का सुरूर - 1.8 करोड़ रुपये 
तेरा सुरूर - 1.79 करोड़ रुपये

अब अगर हिमेश रेशमिया की Badass Ravikumar 05 करोड़ की ओपनिंग पाती है तो हिमेश के करियर के लिए ये एक नया रिकॉर्ड होगा. वैसे Badass Ravikumar  का क्लैश जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा से होने वाला है. ये बड़े पर्दे पर दोनों का ही डेब्यू है. देखना होगा दोनों फिल्मों में से किसे जनता का प्यार मिलता है.

वीडियो: 'बैडऐस रविकुमार' की टिकटें इतनी सस्ती बिकेंगी, खुद हिमेश रेशमिया को भी नहीं पता था

Advertisement