The Lallantop
Advertisement

'फुकरे 3': एक नई सुपरपावर के साथ वापस आ रहे हनी, चूचा, पंडित और लाली इस बार क्या गुल खिला रहे?

फ्रैंचाइज़ की पिछली दो फिल्मों की तरह 'फुकरे 3' भी फ्रेश और फनी लग रही है. जिस दिन 'सलार' आनी थी, अब उस दिन 'फुकरे 3' आएगी.

Advertisement
fukrey 3,
फिल्म 'फुकरे 3' के दो पोस्टर्स.
pic
श्वेतांक
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 02:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों 2000 के दशक में आई तमाम कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल्स अनाउंस हो रहे हैं. मसलन, Hera Pheri 3, Welcome 3, Awara Pagal Deewana 2, Bhool Bhulaiya 3. इन सबके बीच एक नाम Fukrey 3 का भी है. इसे अंडररेटेड कॉमेडी फ्रैंचाइज़ कहना तो ठीक नहीं होगा. मगर ये सबसे कंटेपररी कॉमेडी फिल्म सीरीज़ है. 'फुकरे 3' का ट्रेलर आया है. जो पिछली दो फिल्मों जितना ही मज़ेदार लग रहा है.

'फुकरे 3' ट्रेलर की सबसे खास बात ये है कि मेकर्स ने तकरीबन सभी पुराने किरदारों को बचाए रखा है. उन्हें बासी बनाए बिना. इस बार कहानी भी थोड़ी घूमी हुई लग रही है. भोली पंजाबन दिल्ली से चुनाव लड़ने जा रही है. हनी, चूचा, पंडित और लाली को लग रहा है कि अगर भोली सरकार में आ गई, तो दिल्ली क्राइम का अड्डा बनकर रह जाएगी. उनकी लाइफ मुश्किल होगी, सो अलग. इसलिए वो लोग एक प्लान बनाते हैं. चूचे को भोली पंजाबन के खिलाफ इलेक्शन में खड़ा कर देते हैं.

दूसरी तरफ 'देजा चू' के बाद चूचे के पास एक नई सुपरपावर आ गई है. वो जो सुसू करता है, वो बारूद बन जाता है. ये जानना दिलचस्प होगा कि इसका पता उसके दोस्तों को कैसे लगता है. और वो इस बारूद का इस्तेमाल कैसे और कहां करते हैं. 

'फुकरे 3' का ट्रेलर फनी है. पंचलाइन्स के अलावा ढेर सारी फिज़िकल कॉमेडी होती नज़र आ रही है. ज़फर भाई की गै़र-मौज़ूदगी को ये फिल्म कैसे संभालती है, ये देखने वाली बात होगी. एक चीज़ निराश करती है. वो ये कि तीसरी किस्त में भी पिछली दो फिल्मों के गाने ही इस्तेमाल किए गए हैं. एक तो 'फुकरे' टाइटल ट्रैक और दूसरा 'रब्बा और सहा न जाए'. उम्मीद है कि मेकर्स पूरी तरह नॉस्लैल्जिया फैक्टर के भरोसा नहीं रहेंगे. वो फिल्म में कुछ फ्रेश गाने रखेंगे.

ये भी पढ़ें- सुनील शेट्टी ने बता दिया, 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग कब शुरू होने वाली है

एक अन्य चीज़ जो नोटिस में आती है, वो ये कि हनी की लव लाइफ का ट्रेलर में कहीं ज़िक्र नहीं है. न ही प्रिया आनंद का कैरेक्टर कहीं नज़र आता है. वो एंगल 'फुकरे' की पहली फिल्म का अहम हिस्सा था. बड़ी प्यारी सी, टीनएज टाइप लव स्टोरी थी. जो अब हिंदी फिल्मों में बहुत कम दिखती है. हाल ही में वैसा एक सब-प्लॉट नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'गन्स एंड गुलाब्ज़' में देखने को मिला था.

ख़ैर, 'फुकरे 3' में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और मनजोत सिंह जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'फुकरे' की पिछली दो किस्तों की तरह 'फुकरे 3' को भी मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है. 'फुकरे' फ्रैंचाइज़ का हिस्सा बनने से पहले 2011 में मृगदीप 'तीन थे भाई' नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी. इसके अलावा वो हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म 'रूही' की कहानी भी लिख चुके हैं.

'फुकरे 3' 28 सितंबर को थिएटर्स में लग रही है. इस रिलीज़ डेट पर फिल्म को लाने की कहानी बड़ी रोचक है. पहले ये फिल्म 7 सितंबर को रिलीज़ होने वाली थी. मगर उस दिन शाहरुख खान की 'जवान' अनाउंस हो गई. उसके बाद ये फिल्म 1 दिसंबर के लिए पोस्टपोन हुई. उस दिन पहले से 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' जैसी दो बड़ी फिल्में आनी थीं. भारी मुश्किल थी. अभी ये सब चल ही रहा था कि प्रभास स्टारर 'सलार' काम पूरा न होने की वजह से पोस्टपोन हो गई. जो कि 28 सितंबर को रिलीज़ होनी थी. प्रभास की फिल्म पोस्टपोन होने के कुछ ही घंटे बाद मेकर्स ने अनाउंस किया कि अब 28 सितंबर को 'फुकरे 3' आएगी. 

वीडियो देखें: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5, कार्तिक की भूल भुलैया 3 और राम चरन की  गेमचेंजर से क्लैश करेगी

वीडियो: 'हेरा फेरी 3' के लिए अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ प्रोमो शूट पर भी परेश रावल ने बात की

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement