The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Suniel Shetty shares update on Hera Pheri 3, film to go on floor in September

सुनील शेट्टी ने बता दिया, 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग कब शुरू होने वाली है

फरवरी 2023 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल 'हेरा फेरी 3' का प्रोमो शूट करने के लिए साथ आए थे.

Advertisement
suniel shetty hera pheri 3 movie
सुनील शेट्टी ने अक्षय और परेश रावल के साथ अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की.
pic
यमन
9 अगस्त 2023 (Updated: 9 अगस्त 2023, 02:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते कुछ समय में बॉलीवुड की तीन बड़ी कॉमेडी फिल्मों के सीक्वल कंफर्म किए गए. पहली है ‘हेरा फेरी 3’, दूसरी है ‘आवारा पागल दीवाना 2’ और तीसरी है ‘वेलकम 3’. सुनील शेट्टी इन तीनों फिल्मों का हिस्सा हैं. हाल ही में उन्होंने ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर बड़े अपडेट दिए. बताया कि दोनों फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने ‘वेलकम 3’ और ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर कहा, 

मैं दोनों फिल्मों पर एक्टिव तौर पर काम कर रहा हूं. मैंने ‘वेलकम 3’ के कैरेक्टर के बारे में नहीं सुना लेकिन अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी जैसी कास्ट के साथ ये मज़ेदार लग रही है. मुझे यकीन है कि मज़ा आएगा. मैंने हाल ही में पढ़ा कि दलेर मेहंदी और मीका भी फिल्म का हिस्सा होंगे. 

सुनील शेट्टी ने बताया कि इसी साल सितंबर-अक्टूबर में दोनों फिल्मों की शूटिंग शुरू होने वाली है. जुलाई 2023 में उन्होंने DNA को दिए इंटरव्यू में ‘वेलकम 3’ से जुड़ा एक इंट्रेस्टिंग अपडेट शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि ‘आवारा पागल दीवाना’ के सीक्वल की कहानी लॉक हो चुकी है. लेकिन ‘वेलकम 3’ की शूटिंग उससे पहले शुरू होने वाली है. उन्होंने बताया कि ‘आवारा पागल दीवाना’ से उनका कैरेक्टर येडा अन्ना ‘वेलकम 3’ में नज़र आएगा. उनके साथ ही जॉनी लीवर का कैरेक्टर छोटा छतरी भी फिल्म का हिस्सा होगा. मेकर्स ‘वेलकम’ और ‘आवारा पागल दीवाना’ के यूनिवर्स को मिलाने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों फ्रैंचाइज़ी के राइट्स फिरोज़ नाडियाडवाला के पास हैं. उस लिहाज़ से ऐसा करना नामुमकिन नहीं लगता. वैसे भी आजकल यूनिवर्स बनाना इज़ द न्यू कूल. 

बीती फरवरी में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ‘हेरा फेरी 3’ का प्रोमो शूट करने के लिए साथ आए थे. मेकर्स इसी टीज़र के ज़रिए फिल्म अनाउंस करने वाले हैं. हालांकि उसके बाद अब तक फिल्म से जुड़ा कोई पुख्ता अपडेट बाहर नहीं आया है. बाकी हाल ही में न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू में भी सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ का ज़िक्र किया. उनका कहना था,

हमने प्रोमो शूट कर लिया है. हम फिल्म शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं. मेरी उम्मीद है कि बस किसी की नज़र ना लगे. 

इसी इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने ‘हेरा फेरी 3’ से अपने को-स्टार्स के साथ रही बॉन्डिंग पर भी बात की. उन्होंने कहा कि अक्षय और परेश रावल के साथ वो हमेशा टच में रहे हैं. उन्होंने आगे जोड़ा कि वो और परेश रावल बहुत ज़्यादा क्लोज़ हैं.

वीडियो: सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 की न्यूज़ शेयर करते हुए बताया कि फिल्में पैसा कैसे कमाती हैं

Advertisement