The Lallantop
Advertisement

'हेरा फेरी 3' को फरहाद सामजी ही डायरेक्ट करने जा रहे हैं!

फरहाद के खिलाफ फैन्स ने सोशल मीडिया पर मुहीम छेड़ दी थी. मांग थी कि 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर पद से फरहाद सामजी को हटाया जाए. मगर मेकर्स ने फैन्स की बात नहीं मानी.

Advertisement
hera pheri 3, farhad samji,
'हेरा फेरी 3' के प्रोमो शूट से बाहर आई तस्वीर. दूसरी तरफ फरहाद सामजी.
pic
श्वेतांक
2 अगस्त 2023 (Updated: 2 अगस्त 2023, 08:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को Farhad Samji ने डायरेक्ट किया था. फिल्म नहीं चली. इससे पहले उन्होंने Akshay Kumar की Bachchhan Paandey बनाई थी. वो फिल्म भी पिट गई थी. इसके बाद उनकी डिज़्नी+हॉटस्टार पर Pop Kaun नाम की कॉमेडी सीरीज़ आई. ये देखने के बाद फरहाद सामजी को खारिज कर दिया गया. इसी बीच ऐसी खबरें आईं कि Hera Pheri 3 को भी फरहाद ही डायेरक्ट करेंगे.

इस फ्रैंचाइज़ के फैन्स ने सोशल मीडिया पर मुहीम छेड़ दी. मांग ये थी कि 'हेरा फेरी 3' के डायरेक्टर पद से फरहाद सामजी को हटाया जाए. क्योंकि वो अच्छी-भली फ्रैंचाइज़ की बैंड बजा देंगे. पता चला कि मेकर्स ने फैन्स की अरज सुन ली. फरहाद सामजी को 'हेरा फेरी 3' से बाहर कर दिया गया. नए डायरेक्टर की तलाश हो रही है. मगर अब ये पता चल रहा है कि मेकर्स ने फरहाद को 'हेरा फेरी 3' से अलग नहीं किया था. इस कल्ट फ्रैंचाइज़ की तीसरी किस्त को वही डायरेक्ट करेंगे.  

फरहाद सामजी ने अपने भाई साजिद सामजी के साथ अपना फिल्म करियर शुरू किया था. दोनों लोग साथ फिल्मों के डायलॉग्स लिखते थे. रोहित शेट्टी की 'सिंघम' समेत तमाम फिल्मों के डायलॉग्स इन्होंने ही लिखे. फिर फरहाद ने अपने भाई से अलग होकर फिल्म डायरेक्शन शुरू किया. 'बच्चन पांडे' बनाई, जिससे अक्षय के करियर का डाउनफॉल शुरू हुआ. उसके बाद 'किसी का भाई किसी की जान' डायरेक्ट की. जो सलमान खान की सुपरस्टारडम के बावजूद बमुश्किल 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर पाई. ऐसे में फरहाद की काबिलियत पर सवाल उठने लगे.

हालांकि 'हेरा फेरी 3' के मेकर्स का मानना है कि फरहाद की पिछले फिल्मों की राइटिंग खराब थी. इसलिए वो नहीं चलीं. बेसिकली वो 'हेरा फेरी 3' के साथ फरहाद सामजी को फिर से ट्राय करना चाहते हैं. अब देखते हैं, इस फिल्म का क्या होता है.  
 
'हेरा फेरी 3' के बनने की खबरें लंबे समय से चल रही हैं. कुछ महीनों पहले अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल ने फिल्म का एक प्रोमो भी शूट किया था. उसकी एक फोटो बाहर आई. मगर प्रोमो अब तक नहीं आया है. फिल्म की शूटिंग कब चालू होगी. पिक्चर कब रिलीज़ होगी, इस पर अभी कोई अपडेट नहीं है. 

वीडियो: सुनील शेट्टी ने हेरा फेरी 3 की न्यूज़ शेयर करते हुए बताया कि फिल्में पैसा कैसे कमाती हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement