The Lallantop
Advertisement

शाहिद के पिक्चर छोड़ने के बाद कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3' शुरू करने जा रहे हैं अनीस बज़्मी

शाहिद कपूर और अनीस बज़्मी एक जबरदस्त कॉमेडी फिल्म पर काम करने वाले थे. मगर शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले शाहिद और अनीस ने क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से अलग होने का फैसला कर लिया.

Advertisement
bhool bhulaiya 3, anees bazmee, kartik aaryan,
'भूल भुलैया 2' के एक सीन में कार्तिक आर्यन. दूसरी तरफ एक मौके पर शाहिद कपूर और अनीस बज़्मी.
pic
श्वेतांक
28 अगस्त 2023 (Updated: 28 अगस्त 2023, 06:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anees Bazmee, 'भूल भुलैया 2' के बाद Shahid Kapoor के साथ एक फिल्म करने जा रहे थे. इस फिल्म का नाम Double Trouble बताया जा रहा था. इसमें शाहिद डबल रोल करने वाले थे. रश्मिका मंदाना उनकी लीडिंग लेडी होने वाली थीं. उनके अलावा फिल्म में एक और हीरोइन को कास्ट किया जाना था. अगस्त-सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर शाहिद और अनीस अलग हो गए. इसके पीछे की वजह क्रिएटिव डिफरेंस बताया गया. अब बताया जा रहा है कि अनीस बज़्मी, Kartik Aaryan के साथ Bhool Bhulaiyaa 3 शुरू करने जा रहे हैं.

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद वाली फिल्म बंद होने के बाद अनीस ने कोई समय व्यर्थ नहीं किया. वो अपने अगले प्रोजेक्ट पर जुट गए हैं. ये फिल्म है 'भूल भुलैया 3'. फिलहाल इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. लगातार मेकर्स इस बाबत मीटिंग्स कर रहे हैं. प्लान है कि फरवरी 2024 से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाए. 'भूल भुलैया 3' को दीवाली 2024 पर रिलीज़ के हिसाब से बनाया जा रहा है. इसी वीकेंड पर अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' भी रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

इसके अलावा अनीस बज़्मी एक फिल्म के लिए वरुण धवन से भी बातचीत कर रहे हैं. ये साफ नहीं है कि ये वही फिल्म है, जो शाहिद करने वाले थे. या कोई और प्रोजेक्ट. वहीं अनीस वाली फिल्म बंद होने के बाद शाहिद 'कोई शक़' पर काम शुरू करने जा रहे हैं. ये एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है. इसमें शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े काम करेंगी. 'कोई शक़' को मलयालम फिल्ममेकर रौशन एंड्र्यूज़ डायरेक्ट कर रहे हैं. इसकी शूटिंग सितंबर में चालू होगी. इसके अलावा शाहिद के खाते में कृति सैनन के साथ एक रोबोट वाली रोमैंटिक फिल्म भी है. ये अनाम फिल्म इसी साल रिलीज़ होनी है. 

ख़ैर, 'भूल भुलैया 3' पर काम करने से पहले कार्तिक आर्यन कम से कम दो फिल्मों की शूटिंग पूरी करेंगे. पहली फिल्म है 'चंदू चैंपियन' जिसकी शूटिंग चल रही है. दूसरी फिल्म कौन सी होगी, इस पर फैसला होना बाकी है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहिद कपूर से ब्लडी डैडी की फीस पूछी गई तो बोले, आप मैथमैटिक्स में मत घुसिए.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement