The Lallantop
Advertisement

राजीव गांधी हैं भारत के सबसे कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री

केजरीवाल के चलते पीएम मोदी की पढ़ाई का पता चल गया. पर कौन सा प्रधानमंत्री कितना पढ़ा-लिखा रहा है, जानने के लिए अंदर पढ़िए भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की पढाई का लेखा-जोखा.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
लल्लनटॉप
20 अगस्त 2017 (Updated: 20 अगस्त 2017, 05:38 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
प्रधानमंत्री मोदी की पढाई-लिखाई के बारे में आप सबको केजरीवाल जी के चलते पता चल गया है. पर आपके दूसरे प्रधानमंत्री कितना पढ़े-लिखे थे, ये आपको बता रहा है लल्लन. आओ जानो हियां- card2
card3 चौंक गए न! राजीव गांधी ने ट्रिनटी कॉलेज कैंब्रिज से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी. यानी उनका ग्रेजुएशन भी पूरा नहीं हुआ था.
CARD1
कौन-कौन से भारतीय प्रधानमंत्री क्या-क्या सब्जेक्ट पढ़े हैं- इकोनॉमिक्स- गुलजारी लाल नंदा, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह फिजिक्स- जवाहरलाल नेहरू और मोरारजी देसाई पॉलिटिकल साइंस- इंदिरा गांधी और नरेन्द्र मोदी इंजीनियरिंग- राजीव गांधी और एच. डी. देवेगौडा
पॉलिटिकल साइंस से एमए करने वाले प्रधानमंत्री- चंद्रशेखर- इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अटल बिहारी वाजपेयी- डीएवी कॉलेज, कानपुर से मजे की बात ये है कि एस दौरान उनके पिता जी भी उनके साथ भी पढाई किया करते थे. नरेन्द्र मोदी- गुजरात यूनिवर्सिटी से

ये स्टोरी 'दी लल्लनटॉप' के लिए अविनाश ने की थी.


ये भी पढ़ें:

'बादशाहो' की असल कहानीः ख़जाने के लिए इंदिरा गांधी ने गायत्री देवी का किला खुदवा दिया था!नेहरू से लेकर नरेंद्र मोदी तकः इन 7 प्रधान मंत्रियों को आपने फिल्मों में नोटिस किया?राजीव गांधी का हत्यारा रॉबर्ट पायस, जो अब खुद अपने लिए मौत मांग रहा है

Advertisement