The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • did kalki 2898 ad director nag ashwin take a dig at ranbir kapoor sandeep reddy vangas animal

'कल्कि' हिट हुई, नाग अश्विन ने वांगा पर तंज़ कस दिया!

पिछले साल दिसंबर में Ranbir Kapoor की फिल्म 'एनिमल' रिलीज़ हुई थी. फिल्म में मार-धाड़, अश्लीलता जैसे कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ था.

Advertisement
Nag Ashwin, Sandeep Reddy Vanga
'कल्कि' के डायरेक्टर नाग अश्विन के पोस्ट को लोग संदीप रेड्डी वांगा और 'एनिमल' से जोड़ रहे हैं.
pic
मेघना
15 जुलाई 2024 (Updated: 15 जुलाई 2024, 02:02 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nag Ashwin के डायरेक्शन में बनी Prabhas की फिल्म Kalki 2898 AD उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई. फिल्म ने पूरी दुनिया से करीब 1000 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. फिल्म की इसी सक्सेस को लेकर नाग अश्विन ने एक पोस्ट किया था. जिसके बाद लोग कहने लगे कि वो Sandeep Reddy Vanga पर तंज़ कस रहे हैं. उनकी फिल्म Animal के लिए उन्हें सुना रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

पिछले साल दिसंबर में Ranbir Kapoor की फिल्म 'एनिमल' रिलीज़ हुई थी. जिसने पोलराइज़िंग रिव्यूज़ के साथ इसने वर्ल्ड वाइड करीब 650 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. फिल्म में मार-धाड़, अश्लीलता जैसे कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ था. अब नाग अश्विन ने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर की. जिसमें 'कल्कि' के 1000 करोड़ होने पर खुशी ज़ाहिर की. इस पोस्ट में लिखा था,

''ये माइलस्टोन, ये नंबर, हमारी यंग टीम के लिए ये बहुत बड़ी बात है. फैक्ट ये है कि हमने बिना किसी खून-खराबे, बिना किसी अश्लीलता, बिना किसी आपत्तिजनक और उत्तेजित, विभत्स करने वाली चीज़ों के बगैर इसे हासिल किया है. उन सभी दर्शकों और एक्टर्स को शुक्रिया, जिन्होंने हम पर विश्वास किया और हमारे साथ खड़े रहे.''

Nag Ashwin Post
नाग अश्वि का डिलीट किया हुआ पोस्ट.

नाग अश्विन के इसी पोस्ट को लोग संदीप रेड्डी वांगा और 'एनिमल' से जोड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि नाग ने संदीप को सुनाते हुए ये पोस्ट किया है. क्योंकि उनकी फिल्म में काफी एक्शन और खून-खराबा था. हालांकि बात जब ज़्यादा बढ़ने लगी तो नाग ने अपनी ये स्टोरी डिलीट कर दी. उनके इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं.

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो संदीप रेड्डी वांगा का सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे ही एक शख्स ने लिखा,

'' 'एनिमल' से चार गुना ज़्यादा बजट और अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण, दुलकर सलमान जैसे एक्टर्स लेकर आप वांगा से तुलना कर रहे हैं. जिन्होंने सिर्फ म्यूज़िक, स्क्रीनप्ले और रणबीर कपूर के साथ ब्लॉकबस्टर दे दी.''

ख़ैर, प्रभास की अगली फिल्म संदीप रेड्डी वांगा के साथ होने वाली है. उनकी फिल्म का नाम होगा 'स्पिरिट'. जिसपर प्रभास 'सलार 2' के बाद काम शुरू करेंगे. उधर संदीप रेड्डी वांगा 'स्पिरिट' बनाने के बाद रणबीर कपूर के साथ 'एनिमल' की सीक्वल, 'एनिमल पार्क' पर काम शुरू करेंगे.

वीडियो: टी-सीरीज़ ने मिस्टर बीस्ट के साथ लड़ाई में रणबीर कपूर की 'एनिमल' को बीच में घसीट लिया!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement