The Lallantop
Advertisement

अटकलों के बाद 'धूम 4' बन रही है, पता है कौन डायरेक्ट करेगा!

Dhoom 4 में Shahrukh Khan होंगे या Ranbir Kapoor ये तो नहीं मालूम, मगर डायरेक्टर का पता चल गया है.

Advertisement
Dhoom  4
आदित्य चोपड़ा खुद 'धूम 4' पर पूरे तरीके से जुट गए हैं.
pic
मेघना
28 अगस्त 2024 (Published: 06:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पिछले कई दिनों से अटकले चल रही थीं कि Dhoom 4 बनने वाली है. कोई कह रहा था इसमें Shahrukh Khan होंगे. कोई कह रहा था इसमें Ranbir Kapoor को कास्ट किया जाएगा. Yash Raj फिल्म की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म पर एक और बड़ा अपडेट आया है. सबसे बड़ी बात ये कि धूम 4 बन रही है और दूसरी बात ये कि इसे Ayan Mukerji डायरेक्ट कर सकते हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोड्यूसर Aditya Chopra इस वक्त बहुत तेज़ी से स्पाय यूनिवर्स को फैलाने पर जुटे हुए हैं. Alia Bhatt की Alpha के बाद वो Dhoom की चौथी किश्त पर काम चालू कर चुके हैं. इस वक्त वो राइटर Sridhar Raghavan और Vijay Krishna Acharya के साथ मिलकर इसकी राइटिंग पर काम कर रहे हैं.

उधर, अयान मुखर्जी ऑलरेडी स्पाय यूनिवर्स की फिल्म War 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसमें Hrithik Roshan और Jr. NTR दिखाई देंगे. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट भी छापी. जिसमें बताया गया,

''आदित्य चोपड़ा 'वॉर 2' के फुटेज और शॉट से काफी ज़्यादा खुश हैं. उन्होंने अयान से 'धूम 4' के लिए बात भी कर ली है. अयान के पास भी 'धूम 4' के लिए बहुत उत्साहित हैं. उनके पास कई नए आईडियाज़ भी हैं. मगर उनकी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट टू' भी लाइन्ड अप है. अयान ने आदित्य चोपड़ा से कुछ समय मांगा है. फिलहाल वो 'वॉर 2' पर पूरा फोकस करना चाहते हैं. इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र 2' बनाएंगे. फिर 'धूम 4' को लेकर फाइनल निर्णय लेंगे.''

सोर्स ने ये भी बताया,

''आदित्य चोपड़ा के लिए 'धूम' फ्रेंचाइज़ उनके दिल के बहुत करीब है. इसलिए 'धूम 4' उनका बेहद महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. अब जैसे-जैसे वो स्पाय यूनिवर्स को आगे बढ़ा रहे हैं. उनके लिए 'धूम 4' और ज़रूरी होती जा रही है. वो फिल्म को सही समय पर, सही कास्ट और डायरेक्ट के साथ बनाना चाहते हैं. वो इंडिया के बेस्ट टैलेंट के साथ 'धूम 4' को बनाना चाहते हैं.''

हालांकि इन सभी खबरों पर किसी भी तरह की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. सिर्फ और सिर्फ सुगबुगाहट है. इसलीए दी लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता. वैसे, 'धूम' के तीनों ही पार्ट्स को जनता का बहुत बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. इसलिए इसके चौथे पार्ट से भी जनता को काफी उम्मीदें हैं. और अब तो ये और भी खास होने वाला है क्योंकि यशराज फिल्म्स इसे स्पाय यूनिवर्स के बैनर तले उतारेगी. 

यशराज फिल्म्स ने 'धूम' फ्रेंचाइज़ की शुरुआत साल 2003 में की थी. इसमें अमिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा जैसे एक्टर्स थे. जॉन इसमें विलन की भूमिका में दिखे थे. इसके बाद साल 2006 में 'धूम 2' आई. जिसमें ऋतिक रोशन विलन बने थे. वहीं, 'धूम 3' में आमिर खान ने विलन का किरदार निभाया था.

वीडियो: धूम 4 फिल्म में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा भी नहीं होंगे!

Advertisement