ज़ाकिर ख़ान ने रेकमेंड की ये 9 जोरदार कॉमेडी फ़िल्में, सीरीज़ और एक्ट
हमारी सीरीज़ 'मेरी मूवी लिस्ट' में आज की रेकमेंडेशन ज़ाकिर खान की.

हंसना हो तो यूट्यूब पर बहुत उनके बहुत से एक्ट उपलब्ध हैं - Boys School
Bhai Tumhara Superman
Goa mat jaana
Whatsapp Groups And Politics
Experience comedy like never before
What happens when you fail in an exam
Bag jama sakte hain?
When I meet a Delhi Girl
एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'चचा विधायक हैं हमारे' में वे लीड रोल में नजर आ चुके हैं. इसके अलावा 'हक से सिंगल' और 'कक्षा ग्यारहवीं' भी उनके एक्ट हैं जो प्राइम पर हैं. दी लल्लनटॉप के एडिटर सौरभ द्विवेदी ने अपनी सीरीज़ 'लॉकडाउन डायरीज़' में ज़ाकिर से बात की. इसी दौरान उन्होंने अपनी मूवी रेकमेंडेशन बताई. आज बात उसी की.
इस रेकमेंडेशन लिस्ट में तीन मूवीज़ हैं, तीन सीरीज़ हैं और तीन एक्ट हैं.

यहां क्लिक कीजिए और दूसरे टेस्ट की लिस्ट्स देखिए.
1. हम आपके हैं कौन (1994, फ़िल्म)
प्लॉट - दो भाई हैं राजेश (मोहनीश बहल) और प्रेम (सलमान ख़ान). अपने चाचा के साथ रहते हैं. राजेश की शादी चाचा के दोस्त की बेटी पूजा (रेणुका शहाणे) से होती है. इसी दौरान प्रेम और पूजा की छोटी बहन निशा (माधुरी दीक्षित) में भी लव हो जाता है. सब कुछ सही चल रहा होता है. लेकिन एक दिन कुछ बहुत गलत हो जाता है. घर में मातम हो जाता है. हालात ऐसे बनते हैं कि निशा न चाहते हुए भी अपने जीजाजी और प्रेम के बड़े भाई से शादी के लिए हां कर देती है.डायरेक्टर - सूरज बड़जात्या. उनकी ये फिल्म 1982 में आई 'नदिया के पार' की रीमेक है.
कहां देखें - नेटफ्लिक्स पर. या यूट्यूब पर यहां. ⇓
2. अंदाज अपना अपना (1994, फ़िल्म)
प्लॉट - अमर (आमिर ख़ान) और प्रेम (सलमान ख़ान) दो कामचोर लड़के हैं. दोनों अमीर बनने के सपने देखते हैं. लेकिन बजाए काम करने के दोनों, अमीर लड़कियों से शादी कर मालामाल होना चाहते हैं. दोनों रवीना बजाज (रवीना टंडन) नाम की अमीर लड़की का दिल जीतने की कोशिश करते हैं. लेकिन ये नहीं जानते कि अमीर वो नहीं बल्कि उसकी सेक्रेटरी होने का अभिनय कर रही करिश्मा (करिश्मा कपूर) है. आगे और भी गफलत होती है. क्राइम मास्टर गोगो (शक्ति कपूर) की एंट्री होती है. किडनैपिंग होती है. फिरौती मांगी जाती है. ऐसी ऐसी चीजें होती हैं कि हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
डायरेक्टर- राजकुमार संतोषी.
कहां देखें - वूट ऐप पर फ्री में. या नेटफ्लिक्स पर. नहीं तो यहां यूट्यूब
पर यहां देखें. ⇓
3. फिफ्टी फर्स्ट डेट्स (2004, फिल्म)
प्लॉट - कहानी हेनरी और लूसी की है. लूसी को याददाश्त की बीमारी है. वह एक दिन पुरानी बात अगले दिन भूल जाती है. अब कैसे हेनरी हर रोज लूसी का दिल जीतने की कोशिश करता है. यही फिल्म में दिखाया गया है.
डायरेक्टर - पीटर सीगल.
कहां देखें - यूट्यूब
और गूगल प्ले पर है. कीमत 80 रुपये.
4. फ्लीबैग (2016-19, सीरीज़, दो सीज़न)
प्लॉट - एक सिंगल औरत की कहानी. जिसका कोई नाम नहीं. लंदन में रहती है. एक दुर्घटना के बाद किस तरह अपनी जिंदगी का कंट्रोल वापस लेती है, उसका सफ़र दिखाया गया है. फ्लीबैग का मतलब होता है मक्खी. यहां ये वेश्या के रूपक में इस्तेमाल हुआ है. लीड कैरेक्टर जो है इस सीरीज की, वो एक आज़ाद लड़की है. इस सीरीज के किरदार शायद कई जगहों पर आपको पसंद नहीं आएंगे. लेकिन यही एक वजह है कि आपको वो सच्चे भी लगेंगे. अपने करीब.
क्रिएटर और लीड एक्टर - फीबी वॉलर ब्रिज
कहां देखें - अमेज़न प्राइम.
5. कैलिफॉर्निकेशन (2007-14, सीरीज़, 7 सीज़न)
प्लॉट - ये कहानी है हैंक मूडी की. वह एक लेखक है लेकिन शराब, ड्रग्स के चलते परेशानियों में घिरा रहता है. इस वजह से उसका अपनी प्रेमिका कैरेन और बेटी बेका से भी रिश्ता बिगड़ जाता है. कैसे हैंक परिवार के सामने खुद को अच्छा साबित करने की कोशिश करता है. और कैसे बार-बार उसके अरमान बिखरते हैं. ये नज़र आता है.
एक्टर - डेविड डुकोवनी, नताशा मैक्लहोन, मेडलिन मार्टिन
कहां देखें - अमेजन प्राइम
6. बेटर कॉल सॉल (2015-20, सीरीज़, 5 सीज़न)
क्या है इसमें- ये 'ब्रेकिंग बैड' नाम की बड़ी फेमस सीरीज़ का प्रीक्वल है. यानी इसमें ब्रेकिंग बैड से पहले की कहानी दिखाई देती है. लेकिन इसका अंत भी वहीं होता है जहां 'ब्रेकिंग बैड' खत्म होता है. 'बेटर कॉल सॉल' एक छोटे लेवल से वकील की कहानी है जो आगे चलकर बड़ा अपराधी बनता है.
लीड एक्टर - बॉब ऑडेनकर्क
कहां देखें - नेटफ्लिक्स
.
7. डेव शपैल (2017, स्टैंड अप कॉमेडी)
क्या है इसमें - शपैल कॉमेडी की दुनिया का बड़ा नाम है. वे करीब 19 साल से लोगों को अपने लतीफों पर हंसा रहे हैं. बीच में उन्होंने कॉमेडी छोड़ दी थी. लेकिन 2013 में फिर लौटे. अब फिर से मजेदार अंदाज में अलग-अलग मसलों को उठा रहे हैं. उनके कई स्पेशल एक्ट बीतें सालों में देखने को मिले हैं. जैसे कि ये.
कहां देखें - नेटफ्लिक्स
.
8. जॉन मुलैनी: दी कमबैक किड (2015, स्टैंड अप कॉमेडी)
क्या है इसमें - अमेरिकी आर्टिस्ट जॉन मुलैनी इस शो में शादी के बाद के किस्से सुनाते हैं. साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से मुलाकात के बारे में बताते हैं. चुटीले अंदाज में.
कहां देखें - नेटफ्लिक्स
.
9. हैना गेड्स्बी: नैनेट (2018, लाइव कॉमेडी)
क्या है इसमें - ऑस्ट्रेलिया की कॉमेडियन हैं हैना गेड्स्बी. ये उन्हीं का शो है. इसमें हैना सामाजिक मसलों को मजाक का पुट देते हुए उठाती हैं. इनमें एलजीबीटी, महिला अधिकार और मानसिक स्वास्थ्य शामिल होता है. बेहद सराहा गया. मस्ट वॉच.
कहां देखें - नेटफ्लिक्स
.
Video: ज़ाकिर खान से पूरी बातचीत