साल 2024 की 10 सबसे मारक वेब सीरीज़ जो बिंज वॉच के फैशन को वापस ले आएंगी!
इस लिस्ट में पॉलिटिकल थ्रिलर से लेकर फील गुड जॉनरा वाली वेब सीरीज़ शामिल हैं.

इंडियन ओटीटी स्पेस ने साल 2024 में ऐसा माहौल रखा कि लोगों को कंटेंट की कंगाली महसूस नहीं होने दी. कुछ बड़े बजट वाली सीरीज़ आईं, कुछ सीरीज़ में स्टार्स ने अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर एक्सपेरिमेंट किए, कुछ सीरीज़ ऐसी भी थीं जिन्हें आप हमेशा अपने दिल के एक कोने में सहेजकर रखेंगे. इस साल आई कुछ ऐसी ही बेहतरीन सीरीज़ के बारे में बताएंगे.
#1. IC 814: द कंधार हाइजैक
क्रिएटर: अनुभव सिन्हा, त्रिशांत श्रीवास्तव
कास्ट: विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर
कहं देखें: नेटफ्लिक्स
IC 814 इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट का नाम था. 24 दिसम्बर 1999 की शाम को इस फ्लाइट ने काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरी. लेकिन इसे पांच आतंकवादियों ने हाईजैक कर लिया था. उसके बाद सात दिनों तक लोगों को बंधक बना कर रखा गया. भारतीय सरकार उन लोगों को घर कैसे ला पाई, उसी घटना पर ये शो आधारित है. ‘IC 814’ एक उम्दा थ्रिलर है. प्लेन हाईजैक होने के बाद की टेंशन, वो डर का माहौल आपको बांध कर रखता है.
#2. फ्रीडम ऐट मिडनाइट
क्रिएटर: निखिल आडवाणी
कास्ट: सिद्धांत गुप्ता, चिराग वोहरा
कहां देखें: सोनी लिव
लैरी कॉलिन्स और डोमिनिक लापिएर की क्लासिक किताब ‘फ्रीडम ऐट मिडनाइट’ को निखिल आडवाणी ने अपने शो के लिए अडैप्ट किया. आज़ादी के समय देश किस उबाल पर था, अंग्रेज़ों के वापस लौटने की प्रक्रिया क्या थी, विभाजन की आग कैसे देश को झुलसा रही है, मॉडर्न इंडिया के इतिहास को बनाने वाले ऐसे पहलुओं को शो में जगह मिली है.
#3. पोचर
क्रिएटर: रिची मेहता
कास्ट: निमिशा सजयन, रोशन मैथ्यू, दिबयेन्दु भट्टाचार्य
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो
‘डेल्ही क्राइम’ वाले रिची मेहता ने ‘पोचर’ को बनाया है. शो की कहानी ऑपरेशन शिकार से प्रेरित है. ये हाथी दांत की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाया सबसे बड़ा ऑपरेशन था जहां करीब 500 किलो हाथी दांत बरामद किया गया था. कहानी एक फॉरेस्ट वॉचर से शुरू होती है जो पश्चाताप करने के लिए सरकारी विभाग को जानकारी देता है कि वो हाथी दांत की स्मगलिंग में शामिल था. इसके बाद जांच शुरू होती है, और वो केरल के जंगलों से लेकर दिल्ली के आलीशान घरों तक जाती है.
#4. लुटेरे
क्रिएटर: हंसल मेहता, शैलेश आर. सिंह
कास्ट: विवेक गोम्बर, रजत कपूर, गीतांजलि गिल
कहां देखें: डिज़्नी प्लस हॉटस्टार
सोमालिया के कुछ समुद्री लुटेरे एक जहाज़ को हाइजैक कर लेते हैं. वो उसकी दिशा बदलकर उसे मोगादिशु के पास लेकर जा रहे हैं. इस जहाज़ में अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले लोग हैं, सबकी अपनी कहानियां हैं. जहाज़ में सवार लोग विचलित हैं, दूसरी ओर सरकार भी अपनी कोशिश करने में जुटी हुई है. ये लोग कैसे बचते हैं, ये इस शो की मोटा-माटी कहानी है. जिस पॉइंट पर जहाज़ को हाइजैक किया जाता है, वहीं से शो ऑडियंस पर अपनी पकड़ मज़बूत करने लगता है. आपको वो टेंशन महसूस होती है.
#5. हीरामंडी
क्रिएटर: संजय लीला भंसाली
कास्ट: मनीष कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
संजय लीला भंसाली की पहली सीरीज़. वो 14 सालों से इसे बनाने की कोशिश कर रहे थे और 2024 में ये सपना पूरा हुआ. भंसाली ने उस दौर की कहानी दिखाई है जब हीरामंडी की तवायफें रानियों की तरह रहा करती थीं. फिर कैसे अंग्रेज़ों के आने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ती चली गई. रिलीज़ के बाद क्रिटिक्स से इस सीरीज़ को ज़्यादा अच्छे रिव्यूज़ नहीं मिले. मगर उनके बावजूद ये साल 2024 की सबसे पॉपुलर सीरीज़ में से एक थी.
#6. पंचायत सीज़न 3
डायरेक्टर: दीपक कुमार मिश्रा
कास्ट: रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार
कहां देखें: अमेज़न प्राइम वीडियो
‘पंचायत 2’ जिस नोट पर खत्म हुआ था, उसने दर्शकों के हालात, जज़्बात बदल दिए थे. फनी, लाइट किस्म के शो में पहली बार लोग रोये थे. ‘पंचायत’ के तीसरे सीज़न ने जिस तरह से प्रह्लाद चा के दुख, उनकी वेदना से डील किया, उसके लिए शो की राइटिंग की तारीफ हुई थी. बाकी इस बार पूरा गांव विधायक के खिलाफ हो जाता है. अंत आने तक गोली चलती है, लट्ठ पड़ते हैं, बहुत कुछ होता है. लेकिन जिस पॉइंट पर शो खत्म होता है, उसे देखकर लगता है कि आगे और भी बड़े वाले कांड होंगे.
#7. रात जवान है
डायरेक्टर: सुमित व्यास
कास्ट: बरुन सोबती, प्रिया बापट
कहां देखें: सोनी लिव
वयस्क होने के बाद, या अपनी ज़िम्मेदारियों का बोझ उठाते वक्त हमें बस एक शिकायत होती है, कि किसी ने हमें इस रोज़मर्रा वाली ज़िंदगी के लिए तैयार नहीं किया. कोई सपोर्ट के लिए हमारे कोने में नहीं खड़ा. सुमित व्यास के निर्देशन में बना ये शो तीन बचपन के दोस्तों की कहानी दर्शाता है जो अपने हिसाब से ऐडल्ट लाइफ से डील करने की कोशिश कर रहे हैं. इस शो में ह्यूमर है, ड्रामा है लेकिन सबसे ज़रूरी ये एक रिलेटेबल शो है.
#8. शेखर होम
क्रिएटर: अनिरुद्ध गुहा
कास्ट: केके मेनन, रणवीर शौरी, रसिका दुग्गल
कहां देखें: जियो सिनेमा
शो के मेकर्स शरलॉक होम्स को कोलकाता लेकर आए. लेकिन सिर्फ उस आदमी और उसकी दुनिया के किरदारों को यहां लाकर कॉपी-पेस्ट नहीं किया. बल्कि उसे अपने यहां के कल्चरल रेफ्रेंसेज़ से भरा. नतीजतन केके मेनन का किरदार शेखर किसी अर्बन लैजेंड जैसा नहीं लगता, उसका मानवीय पक्ष उभरकर आता है. कहानी 1990 के बंगाल में सेट है जहां शेखर और उसका साथी जयव्रत अलग-अलग केस सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.
#9. बृंदा
डायरेक्टर: सूरज मनोज वांगल
कास्ट: तृषा कृष्णन, रविंद्र विजय
कहां देखें: सोनी लिव
बृंदा एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है. रात को सो नहीं पाती. ऐंगज़ाइटी के लिए दवाई लेती है. बहुत कम मौकों पर आप उसके चेहरे पर हल्की मुस्कान का निशान देखेंगे. बस बेशक आप ध्यान से देख रहे हों तो. बृंदा एक केस की जांच कर रही है जो हर मोड़ के साथ एक भयावह दिशा में जा रहा है. लेकिन बृंदा को सिर्फ बाहर मौजूद शैतानों से ही नहीं लड़ना, बल्कि वो अपने अतीत से उपजे भूतों का भी सामना कर रही है. शो की सबसे बेहतरीन बात यही है कि वो उसकी लाइफ के इन दोनों पहलुओं को कायदे से जगह देती है. तृषा कृष्णन ने बृंदा का रोल किया है.
#10. त्रिभुवन मिश्रा CA टॉपर
डायरेक्टर: अमृत राज गुप्ता, पुनीत कृष्णा
कास्ट: मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद
कहां देखें: नेटफ्लिक्स
कहानी नोएडा में रहने वाले मिडल क्लास आदमी की है. नाम है त्रिभुवन मिश्रा. आर्थिक संकट की वजह से उसे सेक्स वर्क की दिशा में मुड़ना पड़ता है. इतना सुनने/पढ़ने पर ये किसी छिछले कंटेंट जैसा लगने लगे, लेकिन मेकर्स अपने सब्जेक्ट को कभी भी वल्गर नहीं बनने देते. अपने इस नए काम के ज़रिए त्रिभुवन की आंखों के सामने अलग दुनिया खुलती है. महिलाओं की इच्छाएं, उनकी ज़रूरतें समझ आती हैं.
वीडियो: 'ठुकरा के मेरा प्यार' के पीछे क्या कहानी है?