The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Allu Arjun on Judicial custody in sandhya theatre stampede case on pushpa 2 premiere

Allu Arjun Custody: अल्लू अर्जुन को 14 दिन की जेल, संध्या थिएटर मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Allu Arjun Custody: Pushpa 2 के प्रीमियर पर संध्या थिएटर में जो हादसा हुआ था उसी के चलते अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Allu Arjun Custody
अल्लू अर्जुन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत.
pic
मेघना
13 दिसंबर 2024 (Updated: 13 दिसंबर 2024, 04:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

13 दिसंबर को सुबह-सवेरे खबर आई कि Allu Arjun को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी फिल्म Pushpa 2 के प्रीमियर पर हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुए हादसे मामले में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी हुई थी. अब खबरें आई हैं कि अल्लू अर्जुन को 14 दिनों की जेल में भेजा गया है. Nampally कोर्ट ने उनके खिलाफ ये आदेश दिया है. इस खबर के लिखे जाने तक तेलंगाना हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई चल रही है. 

इंडिया टुडे से जुड़ी रिपोर्टर अप्रूर्वा के मुताबिक अल्लू अर्जुन को भारतीय न्याय संहिता के सेक्शन 105, 118 (1) के तहत गिरफ्तार किया गया था. उनके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट निकला गया था. अल्लू अर्जुन, संध्या थिएटर मैनेजमेंट और अल्लू अर्जुन की सिक्योरिटी टीम के खिलाफ ये एक्शन लिया गया था. उन्हें गिरफ्तार करने के बाद मेडिकल टेस्ट्स के लिए गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया था. 

क्या था पूरा मामला

दरअसल, 04 दिसंबर को 'पुष्पा 2' के प्रीमियर शो (Pushpa 2: Premiere Show) के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक 39 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि महिला का बेटा बुरी तरह से घायल हो गया. मामला हैदराबाद के 'संध्या थियेटर' का था. अल्लू भी इस थिएटर में मौजूद थे. जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस के बीच हो-हल्ला कट गया था.

13 दिसंबर की सुबह जब पुलिस अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार करने पहुंची तो उस वक्त उनके साथ उनकी वाइफ अल्लू स्नेहा रेड्डी, भाई अल्लू शिरीष और पिता अल्लू अरविंद भी थे. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अल्लू कॉफी पी रहे हैं. पुलिस ने उन्हें अरेस्ट करने से पहले उनकी कॉफी खत्म होने का इंतज़ार किया.

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक उनको अरेस्ट करते हुए अल्लू ने पुलिसवालों से कहा,

आपने मेरी बात का मान नहीं रखा सर. मैंने आपसे बस इतना कहा कि मुझे कपड़े बदल लेने दीजिए और मेरे साथ किसी एक आदमी को चलने दीजिए. आपका मुझे गिरफ्तार करना गलत नहीं लेकिन मेरे बेडरूम तक घुस आना गलत था.

अल्लू ने कुछ दिनों पहले संध्या थिएट मामले पर रिएक्शन भी दिया था. जिसमें वो कह रहे हैं कि संध्या थिएटर में हुए हादसे की वजह से पूरी 'पुष्पा 2' की टीम दुखी है. अल्लू ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,

''संध्या थिएटर में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे को सुनकर दिल बहुत दुखी है. इस वक्त रेवती के परिवार के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं. ये उनके लिए बहुत मुश्किल वक्त है. मैं उन्हें ये तसल्ली दिलाना चाहता हूं कि वो इस बुरे वक्त में अकेले नहीं है. मैं उनके परिवार से पर्सनली मिलूंगा. उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए मैं हर तरह से उनके साथ खड़ा हूं. मैं उनकी हर तरीके से मदद करूंगा.''

अल्लू ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये देने और हर संभव मदद करने की भी बात की थी. 

वीडियो: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के तीन दिनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए

Advertisement