The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • ali abbas zafar said that he will make a female led action film with katrina kaif

कटरीना कैफ की सुपरहीरो वाली फिल्म डिब्बा बंद हो गई!

2019 में Ali Abbas Zafar ने अनाउंस किया था कि वो Katrina Kaif के साथ एक फिल्म बनाएंगे. ये एक सुपरहीरो वाली फिल्म होगी.

Advertisement
Katrina kaif
कटरीना कैफ और अली अब्बास ज़फर साथ मिलकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं.
pic
मेघना
13 अप्रैल 2024 (Published: 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Katrina Kaif हाल फिलहाल में Salman Khan की Tiger 3 और राम माधवानी की 'मैरी क्रिसमस' में नज़र आई थीं. दोनों में ही उनके काम को पसंद किया गया. कटरीना, Ali Abbas Zafar के साथ एक सुपरहीरो टाइप की फिल्म में भी काम करने वाली थीं मगर अब खबर है कि वो फिल्म डिब्बा बंद हो गई.  

साल 2019 में अली अब्बास ज़फर ने अनाउंस किया था कि वो कटरीना के साथ एक फिल्म बनाएंगे. ये एक सुपरहीरो वाली फिल्म होगी. जिसका टेंटेटिव टाइटल उस वक्त 'सुपर सोल्जर' बताया गया था. मगर कोरोना आने के बाद सारी चीज़ों पर काम बंद हो गया. ये फिल्म भी परत दर परत नीचे चली गई. कोरोना खत्म होने के बाद भी इस पर कोई अपडेट नहीं आया.

रिसेंटली अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के प्रमोशन के दौरान अली अब्बास ज़फर ने इस फिल्म पर बात की. मिड डे को दिए इंटरव्यू में अली ने कहा,

'' 'सुपर सोल्जर' फिलहाल नहीं बन रही है. मैं कटरीना को लेकर एक और फिल्म बनाने वाला हूं. ये एक एक्शन फिल्म होगी. मुझे लगता है कि कटरीना अच्छा एक्शन करती हैं. एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो हम दोनों को बहुत पसंद आई है. हम जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू करेंगे.''

कटरीना और अली की इस फिल्म का बजट भी काफी ज़्यादा होगा. अली ने बताया,

''इस समय किसी भी एक्शन फिल्म का स्टेक बहुत ज़्यादा है. मैं जानता हूं, मैं ये फिल्म बनाऊंगा ही. लेकिन मैं इस बात से भी इंकार नहीं कर सकता कि फीमेल लीड एक्शन फिल्म बनाना आज के समय में थोड़ा सा मुश्किल है. हालांकि 'क्रू' की रिलीज़ को देखकर ये समझ आता है कि फीमेल लीड वाली फिल्में अच्छा करेंगी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कर रही है. अंत में सबकुछ बिज़नेस पर आकर ही रुक जाता है.''

कटरीना के इस प्रोजेक्ट से पहले अली ने सलमान के साथ काम करने को लेकर भी बात की थी. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अली अब्बास ज़फर ने कहा कि उन्होंने सलमान को एक स्टोरी पिच की है. जो उन्हें पसंद भी आई है. मगर अब ये पूरी तरह सलमान पर डिपेंड करता है कि पिक्चर पर कब से काम शुरू होगा. अली ने कहा,

''जैसा कि सभी जानते हैं कि मुझे सलमान खान से प्यार है. मेरे लिए वो बड़े भाई जैसे हैं. मैं उनके साथ फिर से एक फिल्म करना चाहता हूं. मैं उनके पास जो स्टोरी लेकर गया वो उन्हें पसंद भी आई है.''

अली ने आगे कहा,

''मैं ऐसे कैरेक्टर को लिख रहा हूं जो सलमान के स्टार्डम को जस्टिफाई कर सके. मुझे लगता है उनकी पर्सनैलिटी और स्टार्डम से मैच करने वाला किरदार लिखना थोड़ा मुश्किल है. हमने जब भी पहले साथ काम किया है वो किरदार यादगार बन गए हैं. उम्मीद है कि अब जिस भी किरदार पर हम दोबारा साथ काम करेंगे वो भी बहुत स्पेशल होंगे. मैं सलमान के साथ फिर से काम करने के लिए बहुत बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं.''

ख़ैर, अली की बनाई 'बड़े मियां छोटे मियां' बड़े पर्दे पर रिलीज़ तो हो चुकी है मगर कुछ कमाल नहीं कर पाई है. देखना होगा आने वाले कुछ दिनों में शायद फिल्म चल निकले. 

Advertisement