The Lallantop
Advertisement

हिट होने के बावजूद अक्षय की 'स्काई फोर्स' को कोई भी OTT प्लेटफॉर्म खरीदना नहीं चाहता?

Akshay Kumar की Sky Force पर ब्लॉक बुकिंग के आरोप लगे थे. इसका असर फिल्म की ओटीटी डील पर पड़ रहा है.

Advertisement
sky force
वीर पहाड़िया इसी फिल्म के एक गाने के लिए खूब ट्रोल हो रहे हैं.
pic
मेघना
21 फ़रवरी 2025 (Updated: 21 फ़रवरी 2025, 05:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar और Veer Pahariya की Sky Force पिछले दिनों बडे़ पर्दे पर रिलीज़ हुई. पिक्चर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. इसने अब तक 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. लोगों को फिल्म पसंद आई. काफी समय बाद अक्षय की किसी फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की है. अब समस्या ये है कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स खरीदने में संकोच कर रहे हैं. क्या वजह है इसके पीछे, जानने की कोशिश करते हैं.

'स्काई फोर्स' की रिलीज़ से पहले मेकर्स ने इसकी एडवांस बुकिंग ओपन कर दी. फटाफट टिकटें बिकने लगीं. पहले दिन के लिए इस फिल्म के लिए करीब 2 लाख टिकटें बिक गईं. जिससे इसने करीब 4 करोड़ रुपये कमा लिए. लेकिन फिर 'स्काई फोर्स' पर कॉर्पोरेट बुकिंग के आरोप लगने लगे. ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा ने बकायदा वीडियो बनाकर आरोप लगाया कि 'स्काई फोर्स' के मेकर्स ने बज़ बनाने के लिए अपनी ही फिल्म की टिकटें खुद खरीद लीं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय कुमार की पिछली फिल्मों की परफॉर्मेंस देखकर कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म 'स्काई फोर्स' में हाथ नहीं लगाना चाहता.हालांकि पिक्चर की कमाई को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही थी कि ये ओटीटी पर ठीक-ठाक कीमत पर बिक जाएगी. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म वाले इस पर लगे ब्लॉक बुकिंग के आरोपों की वजह से भी फिल्म नहीं खरीदना चाहते. उनका मानना है कि ब्लॉक बुकिंग की ही वजह से फिल्म 100 करोड़ से ज़्यादा का कलेक्शन कर पाई.

वैसे 'स्काई फोर्स' के बजट की बात करें तो ये फिल्म 160 करोड़ में बनी है. मगर अभी तक अपनी लागत भी वसूल नहीं पाई है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक स्काई फोर्स ने अब तक दुनियाभर से 149 करोड़ रुपये कलेक्ट कर चुकी है. यानी फिल्म थिएटर्स से अपना बजट नहीं निकाल पाई है. मेकर्स उम्मीद कर रहे हैं कि पिक्चर्स के डिजिटल, सेटेलाइट और म्यूज़िक राइटर्स बेचकर खर्चा तो निकाल लिया जाए. रिपोर्ट्स हैं कि ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अब यही देख रहे हैं कि वो ऐसी फिल्म पर पैसा ना लगाएं जो उन्हें रिटर्न ना दे.

ऐसा ही कुछ प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के साथ भी हुआ था. इस फिल्म को नेटफ्लिक्स ने खरीद लिया था. मगर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखने के बाद उन्होंने मेकर्स के साथ दोबारा प्राइस को लेकर मोल-भाव किया. जिसकी वजह से रिलीज़ के दो-तीन महीनों तक ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर नहीं आ पाई.  अब देखना होगा 'स्काई फोर्स' किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आती है. बाकी फिल्म की बात करें तो ये 1965 में हुई इंडो-पाक वॉर पर बेस्ड फिल्म है. जिसमें सारा अली खान और निम्रत कौर भी नज़र आई हैं. वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: विकी कौशल की 'छावा' ने अक्षय कुमार की 'स्काय फोर्स' को पीछे छोड़ दिया है

Advertisement