The Lallantop
Advertisement

OMG 2 ने मंडे को फ्राइडे से भी ज़्यादा कमाई कर डाली

OMG 2 की रिलीज़ से पहले कई सारे विवाद हुए थे मगर इसके बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है.

Advertisement
OMG 2
अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की कमाई पर पॉज़िटिव वर्ड ऑफ माउथ का असर पड़ रहा है.
pic
मेघना
15 अगस्त 2023 (Updated: 15 अगस्त 2023, 11:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 लोगों को पसंद आ रही है. पब्लिक को फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा लग रहा है. वर्ड ऑफ माउथ की वजह से इसका प्रचार हो रहा है और लोग OMG 2 देखने थिएटर्स में आ रहे हैं. इसी का नतीजा है कि मूवी ने पहले मंडे को ओपनिंग डे से भी ज़्यादा कमाई कर ली है. पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए कमाने वाली पिक्चर ने फर्स्ट मंडे को 12.06 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 55.17 करोड़ रुपए हो चुका है. वहीं फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट में अब तक 10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.

OMG 2 की कमाई पर दो चीज़ों का असर पड़ रहा है. पहला, इसके सामने ह्यूज़ री-कॉल वाली फिल्म 'गदर 2' रिलीज़ हुई है. जिसे लोग ट्रक भर-भर कर देखने जा रहे हैं. दूसरा, सेंसर बोर्ड ने OMG 2 को A सर्टिफिकेट दिया है. यानी फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते. इसलिए जनता बंट गई है.

OMG 2 की रिलीज़ से पहले कई सारे विवाद हुए थे. सेंसर बोर्ड ने मूवी में बहुत से कट लगवाए थे. मगर इसके बाद भी फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि मूवी जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.

फिल्म की कमाई को आंकड़ों से समझते हैं -

डे वन - 10.26 करोड़ रुपए 
डे टू - 15.3 करोड़ रुपए 
डे थ्री - 17.55 करोड़ रुपए 
डे 4 - 12.06 करोड़ रुपए

फिल्म की कमाई पर पहले वीकेंड में उछाल देखा गया. कहा जा रहा था कि पहले वर्किंग डे यानी मंडे को मूवी की कमाई में भारी गिरावट आएगी. मगर ऐसा नहीं हुआ. मूवी ने अपने पहले दिन से भी ज़्यादा कमाई चौथे दिन पर की है. जो बड़ी बात है.

OMG 2 का 'गदर 2' और 'जेलर' के साथ क्लैश हुआ है. हालांकि 'जेलर' का फिल्म की कमाई पर कुछ ख़ास असर नहीं पड़ रहा है. क्योंकि रजनीकांत की फिल्म साउथ में ही ज़्यादा पैसा पीट रही है. और OMG 2 की सारी ऑडियंस हिंदी पट्टी की है. लेकिन 'गदर 2' ने अक्षय कुमार की फिल्म के सामने तगड़ा कम्पटीशन दे रखा है.

वीडियो: OMG 2, गदर 2, जेलर ने इतने पैसे कमाए, जितने कभी किसी ने नहीं कमाए

Advertisement