The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Akshay Kumar and Raveena Tandon to reunite for Welcome 3 aka Welcome To the Jungle

20 साल बाद इस फिल्म में साथ काम करेंगे अक्षय कुमार-रवीना टंडन?

साल 2004 के बाद दोनों की साथ में कोई भी फिल्म नहीं आई.

Advertisement
Akshay Kumar Raveena Tondon
साल 1994 में रिलीज़ हुई ‘मोहरा’. फिल्म के गाने 'टिप टिप बरसा पानी' ने सिर्फ फिल्म में ही नहीं, टिकट खिड़की पर भी आग लगा दी थी.
pic
मेघना
24 अगस्त 2023 (Updated: 24 अगस्त 2023, 11:58 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्षय कुमार की अगली फिल्म 'वेलकम 3' से जुड़े लगातार अपडेट्स आ रहे हैं. कभी फिल्म की कास्टिंग को लेकर तो कभी एक्टर्स के बिहेविय तक. अब खबर आई है कि 'वेलकम 2' फ्रेंचाइज़ की अगली फिल्म यानी 'वेलकम टू द जंगल' में 20 साल बाद अक्षय कुमार और रवीना टंडन साथ काम करेंगे.

90के देशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने एक दूसरे के साथ कई फिल्में की. उनकी ऑन स्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया. लेकिन साल 2004 के बाद दोनों की साथ में कोई भी फिल्म नहीं आई. इसकी बहुतेरी वजहें बताई जाती हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि जल्द ही ये पेयर फिरोज़ नाडियाडवाला की फिल्म 'वेलकम 3' में दिखाई देगा.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'वेलकम 3' की कास्ट के रोल्स को लेकर ज़्यादा डीटेल्स नहीं आई हैं लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म में रवीना टंडन का अहम रोल होगा. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन और डायरेक्टर अहमद खान के बीच फिल्म को लेकर बातचीत 2019 में ही शुरू हो गई थी. जब दोनों डांस रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में साथ काम करते थे.

न्यूज़ 18 ने फिल्म से जुड़े सोर्स से बात की. जिसने बताया,

'नच बलिए 9' के दौरान अहमद और रवीना के बीच दोस्ती बढ़ी. जिसके बाद दोनों ने साथ काम करने का प्लान बनाया. इन सभी के बाद अहमद खान, रवीना टंडन के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे. जो अब 'वेलकम 3' के रूप में शेप ले रहा है.

वैसे तो अभी तक रवीना की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये रवीना और अक्षय दोनों के फैन्स के लिए बहुत बड़ी खबर होगी. वहीं 'वेलकम 3' की शूटिंग इस साल अक्टूबर से मुंबई में शुरू होने वाली है. परेश रावल ने इस बात की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- रवीना टंडन ने बताया, 'टिप टिप बरसा पानी' शूट करने से पहले क्या शर्तें रखी थीं?

अक्षय और रवीना टंड के दूसरी फिल्मों की बात करें तो इसमें 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' और 'बारूद' जैसी फिल्में शामिल हैं. साल 1994 में रिलीज़ हुई 'मोहरा' के गाने टिप-टिप बरसा पानी और 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की केमेस्ट्री खूब पसंद की गई. अब इतने सालों बाद फिर से रवीना और अक्षय को साथ देखकर ऑडिएंस कैसा रिस्पॉन्स देगी ये तो वक्त ही बताएगा.  

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देखकर लग रहा है ये 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ेगी

Advertisement