The Lallantop
Advertisement

रवीना टंडन ने बताया, 'टिप टिप बरसा पानी' शूट करने से पहले क्या शर्तें रखी थीं?

रवीना को डर था कि उनके पिता ये फिल्म देखेंगे.

Advertisement
raveena tandon mohra song tip tip barsa pani trivia
रवीना ने तपते बुखार में गाने की शूटिंग की थी. फोटो - CInestaan
pic
यमन
31 मई 2023 (Updated: 31 मई 2023, 10:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 1994 में रिलीज़ हुई ‘मोहरा’. फिल्म के गाने Tip Tip Barsa Pani ने सिर्फ फिल्म में ही नहीं, टिकट खिड़की पर भी आग लगा दी. Raveena Tandon की छवि को पलटकर रख दिया. उन्हें इंडस्ट्री के उभरते सेक्स सिम्बल के रूप में पेश किया. रवीना ने हाल ही में अपने इस भयंकर हिट गाने पर बात की. बताया कि वो गाना शूट करने से पहले वो हिचकिचा क्यों रही थीं. और उन्होंने इसे शूट करने की क्या शर्तें रखीं. 

रवीना टंडन ने द न्यू इंडियन से बात की. उनसे पूछा गया कि ‘टिप टिप बरसा पानी’ जैसे गाने करने से पहले उन्होंने क्या सोचा था. इंटरव्यू लेने वाले का कहना था कि इन गानों ने रवीना का ‘किंकी’ पक्ष दिखाया. किंकी यानी अजीब किस्म की सेक्शुअल फंतासी. रवीना ने जवाब दिया,

वो गाने कामुक भले ही थे लेकिन किसी भी तरह हद पार नहीं करते. कोई अपने भाव के ज़रिए भी कामुकता दर्शा सकता है, इससे फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने साड़ी पहनी है या कुछ और. ये सब आंखों में होता है. इसी को एक्टिंग कहते हैं. 

कुछ दिन पहले ‘मोहरा’ के राइटर-प्रोड्यूसर शब्बीर बॉक्सवाला ने बताया था कि फिल्म को लेकर रवीना शुरुआत में हिचकिचा रही थीं. उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को बताया कि रवीना जानती थीं कि ये अच्छी फिल्म है. फिर भी वो करने को तैयार नहीं थीं. ‘टिप टिप बरसा पानी’ में एक जगह अक्षय को रवीना के गाल पर चूमना था. रवीना ये शूट करने में हिचकिचा रही थीं. उनका कहना था कि ये फिल्म उनके पिता भी देखेंगे. इस पर डायरेक्टर राजीव राय का परामर्श था कि अपने पिता को फिल्म मत दिखाना. बस सिम्पल. रवीना आखिरकार मान गईं. रवीना से इस वाकये के बारे में पूछा गया. कि क्या वो सच में गाने को लेकर असमंजस में थीं. रवीना ने बताया,

मैं कुछ बातों को लेकर बहुत स्पष्ट थी. कि मैं अपनी साड़ी नहीं उतारूंगी. कोई इंटिमेट सीन नहीं करूंगी. कोई भद्दे इशारे नहीं करूंगी. कोई किस नहीं होगी. काफी बातचीत के बाद हम लोग गाने में एक बैलेंस ला पाए. ‘टिप टिप बरसा पानी’ ने कामुकता के अलावा कुछ और नहीं दर्शाया. 

‘टिप टिप बरसा पानी’ वो गाना था जिसे देखकर लोगों का उत्साह आसमान पार कर जाता था. लेकिन उसके पीछे एक कड़वी कहानी है. गाने की शूटिंग के वक्त रवीना को 102 डिग्री बुखार था. फिल्म की शूटिंग हो रही थी गोवा के एक जेल में. बारिश जैसे कोई आसार नज़र नहीं आ रहे थे. इसलिए नकली बारिश का जुगाड़ हुआ. पानी के टैंकर लाए गए. शूटिंग शुरू हुई. पानी में भीगकर नाचती हुई रवीना का शरीर बुखार से तप रहा था. रवीना को जिस फ्लोर पर फिसलना था वो इतना रफ था कि उनके घुटने छिल गए. पांव में कील चुभ गई. लेकिन उन्होंने डांस करना नहीं छोड़ा. अपने एक्स्प्रेशन के साथ पूरा इंसाफ किया. ऐसे बना था आइकॉनिक गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’. 

वीडियो: अक्षय कुमार, रवीना टंडन और सुनील शेट्टी स्टारर मोहरा की शूटिंग के अनसुने किस्से

Advertisement