The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • After Satyaprem Ki Katha success event video goes viral, Netizens slam Kartik Aaryan PR team

'सत्यप्रेम की कथा' इवेंट में पैसे देकर भीड़ जुटाने वाले आरोपों का सच क्या है?

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने 05 जुलाई तक 50 करोड़ रुपए की कमाई कर डाली.

Advertisement
satyaprem ki katha success event kartik aaryan PR
कुछ लोगों का कहना है कि फिल्म हिट घोषित होने से पहले ही सक्सेस इवेंट क्यों रखा गया. फोटो - ViralBollywood/ ट्रेलर स्क्रीनशॉट
pic
यमन
6 जुलाई 2023 (Updated: 6 जुलाई 2023, 02:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kartik Aaryan और Kiara Advani की फिल्म Satyaprem Ki Katha सिनेमाघरों में अच्छा पैसा खींच रही है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म 05 जुलाई तक करीब 50 करोड़ रुपए कमा चुकी है. फिल्म को मिल रहे शुरुआती सॉलिड रिस्पॉन्स के चलते मेकर्स ने एक इवेंट रख दिया. जहां फिल्म की कामयाबी को सेलिब्रेट किया गया. फिल्म अभी हिट घोषित नहीं हुई और मेकर्स ने सक्सेस इवेंट तक रख दिया. खैर पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता बाबू भईया. फिल्म का जश्न मनाने के लिए ये इवेंट रखा गया था. मगर अब यहां से एक वीडियो वायरल हो रहा है. उसके बाद इंटरनेट की जनता कार्तिक आर्यन की PR टीम को ट्रोल कर रही है. ‘क्या गुंडा बनेगा रे तू’ जैसी कालजयी हिदायत दे रही है. इस पूरे मामले के दो पक्ष सामने आ रहे हैं. 

मुंबई के Inorbit Mall में एक इवेंट रखा गया. कार्तिक आर्यन और गजराज राव वहां मौजूद थे. वायरल क्लिप में इवेंट होस्ट करने वाली Emcee लोगों को स्टेज पर आने का आमंत्रण देती हैं. वो कहती हैं जिन्होंने भी ‘सत्यप्रेम की कथा’ देखी है, वो स्टेज पर आ जाएं. ऑडियंस में से चार लड़कियां स्टेज पर पहुंचती हैं. फिर वो लड़कों को स्टेज पर आने को कहती हैं. कुछ और लोग स्टेज पर चढ़ते हुए दिखते हैं. इतने में ही बैक ग्राउंड में आवाज़ आती है –

जिस-जिसको पैसा दिया है, जाओ फटाफट.

ये शख्स कौन है, किसी को नहीं पता. लेकिन इंटरनेट की जनता ने मान लिया कि ये बंदा कार्तिक की PR टीम से जुड़ा है. हर स्टार की PR टीम होती है. बेसिकली उनका काम होता है स्टार की इमेज को पुख्ता करने का. उसे चमकाने का. लोगों का कहना है कि कार्तिक की टीम ने पैसे देकर लोगों को बुलवाया. रेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

कार्तिक का PR हमेशा ऐसी हरकतों के लिए जाना जाता है. इस पॉइंट पर ये लोग कार्तिक की इमेज खराब ही कर रहे हैं. 

दूसरे शख्स ने लिखा,

किसी की नौकरी जाने वाली है. उसने माइक के ज़्यादा ही करीब से बोल दिया.

एक यूज़र ने लिखा,

कार्तिक और उनका PR हर जगह एक्स्पोज़ हो रहा है. ये बहुत अजीब बात है कि फिल्म की तारीफ करवाने के लिए कितना पैसा बहाया जा रहा है. 

Bollystar नाम के यूज़र का लिखना था,

इस PR को मैं क्या नाम दूं. 

वीडियो में पैसे देने वाली बात सुनाई पड़ रही है. ये एक पहलू है, जिसके आधार पर लोग मान बैठे कि कार्तिक की टीम ने पैसे खिलाए हैं. हालांकि यहां दूसरा पक्ष भी है. मुमकिन है कि किसी ने मसखरेपन में आकर कैमरे के पास ऐसा बोल दिया हो. एक यूज़र ने यही बात पॉइंट की. उन्होंने लिखा,

ऐसा लग रहा है कि किसी ने मज़ाक किया है. वहां इतने सारे लोग मौजूद हैं. फिर पैसे देने की क्या ज़रूरत पड़ेगी. 

ये पहला मौका नहीं है जब स्टार्स पर इस तरह के आरोप लगे हैं. बहरहाल बात जो भी हो, फैक्ट यही है कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. बीती 27 जून को रिलीज़ हुई इस फिल्म को बनाया था समीर विद्वांस ने. फिल्म में कार्तिक और कियारा ने अलावा गजराज राव, सुप्रिया पाठक और शिखा तलसानिया जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. 

वीडियो: मूवी रिव्यू: सत्यप्रेम की कथा

Advertisement