The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • aamir khan to be a part of kapil sharma's the great indian kapil show

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले गेस्ट कौन होंगे, पता चल गया

बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने The Great Indian Kapil Show की कुछ-कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें गेस्ट्स के चेहरों पर स्माइली बना दी. जनता से पूछा कि वो अनुमान लगाएं कि शो के पहले गेस्ट कौन हो सकते हैं.

Advertisement
The Great Indian Kapil Show first guest
इस शो की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी कपिल और सुनील की जोड़ी. लोग इन दोनों कलाकारों को फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते थे.
pic
मेघना
23 मार्च 2024 (Published: 12:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kapil Sharma के कॉमेडी शो को लेकर काफी बज़ है. इस बार उनका शो टीवी नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर आने वाला है. जिसका नाम होगा The Great Indian Kapil Show. ये इसलिए भी खास होगा क्योंकि काफी लंबे वक्त के बाद कपिल शर्मा और Sunil Grover एक साथ एक स्टेज शेयर करते नज़र आएंगे. अब इस शो पर आने वाले पहले गेस्ट को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है.

बीते दिनों नेटफ्लिक्स ने शो की कुछ-कुछ तस्वीरें शेयर की. जिसमें गेस्ट्स के चेहरों पर स्माइली बना दी. जनता से पूछा कि वो अनुमान लगाएं कि शो के पहले गेस्ट कौन हो सकते हैं. खबरें हैं कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के पहले एपिसोड में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचने वाले हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक इस कॉमिक शो के पहले सीज़न में आमिर खान पहले गेस्ट होंगे. इससे पहले आमिर खान कभी भी कपिल के शो का हिस्सा नहीं बने हैं. ऐसे में मेकर्स कुछ हटकर शुरुआत करना चाहते थे. जिस वजह से पहले एपिसोड में आमिर खान को मेहमान के तौर पर बुलाया गया है.

शो से जुड़े एक सोर्स से ई-टाइम्स ने बातचीत की.  सोर्स ने उन्हें बताया,

''आमिर खान को आपने कभी उनके शो पर नहीं देखा होगा. वो कभी टीवी पर आने वाले कपिल शर्मा शोज़ का हिस्सा नहीं बने. ये पहली बार होगा जब दर्शकों को आमिर खान, कपिल के शो पर दिखेंगे.''

वैसे अपने पिछले कई शोज़ में कपिल इस बात का ज़िक्र करते आए हैं कि उन्होंने आमिर को उनके शो लिए कई बार निमंत्रण भेजा. मगर आमिर कभी उनके शो पर नहीं आए. बताया जा रहा है कि आमिर खान इस बार उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बनी किरण राव डायरेक्टेड फिल्म 'लापता लेडीज़' के प्रमोशन के लिए आएंगे. वैसे नेटफ्लिक्स जल्द ही शो का ट्रेलर रिलीज़ करने वाला है. जिसके बाद चीज़ें और क्लियर हो जाएंगी.

इस शो की सबसे बड़ी हाईलाइट होगी कपिल और सुनील की जोड़ी. लोग इन दोनों कलाकारों को फिर से स्क्रीन पर देखना चाहते थे. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' और 'द कपिल शर्मा शो' में सुनील ग्रोवर 'गुत्थी' और 'डॉक्टर मशहूर गुलाटी' समेत कई तरह के कैरेक्टर्स निभाते थे. पब्लिक को सुनील और कपिल की जुगलबंदी पसंद आती थी. मगर फिर उन दोनों के बीच कुछ पंगा हो गया. साथ में काम करना बंद कर दिया. अब फाइनली वो लोग इस नेटफ्लिक्स शो के लिए साथ आए हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो Netflix पर आएगा. इस शो में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के अलावा Krushna Abhishek, Kiku Sharda, Archana Puran Singh और Rajiv Thakur भी दिखेंगे. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को आप 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे, नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.
 

Advertisement