The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • aamir khan production has creatively worked together for many projects

आमिर खान की बनाई ये 3 फिल्में पर्दे पर बवंडर ला देंगी!

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्म थी किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज़'. इसके बाद आमिर मल्टीपल फिल्में बनाने जा रहे हैं. जो आने वाले सालों में धड़ाधड़ रिलीज़ होने वाली हैं.

Advertisement
Aamir Khan
आमिर खान जल्द ही 'सितारे ज़मीन पर' मूवी में दिखने वाले हैं.
pic
मेघना
30 जुलाई 2024 (Updated: 30 जुलाई 2024, 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aamir Khan की आखिरी रिलीज़ फिल्म थी Laal Singh Chaddha. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चली नहीं. इसके बाद आमिर ने भी थोड़ा सा ब्रेक लिया. फिल्मों में काम करने से ज़्यादा उन्होंने फिल्मों को प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया. तभी तो उनके बैनर तले मल्टीपल फिल्में बन रही हैं. जो आने वाले सालों में धड़ाधड़ रिलीज़ होने वाली हैं. आइए बताते हैं कौन-कौन से प्रोजेक्ट्स पर आमिर ने अपना पैसा लगाया है.

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की पिछली फिल्म थी किरण राव के डायरेक्शन में बनी 'लापता लेडीज़'. इस फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की. मगर वर्ड ऑफ माउथ से इस फिल्म को खूब पॉपुलैरिटी मिली. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने अनाउंस किया था कि उनकी अगली फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' होगी. जिसे आमिर खान का प्रोडक्शन ही प्रोड्यूस कर रहा है.

इसके अलावा आमिर 'लाहौर 1947' नाम की एक फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिसमें सनी देओल और प्रीति ज़िंटा होंगे. इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. पिक्चर की शूटिंग चालू हो चुकी है. फिर एक और फिल्म है जिसे आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है. इस फिल्म का नाम है 'हैप्पी पटेल'. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी के अलावा कुछ और फिल्में भी हैं जिन पर आमिर खान पैसा लगाने जा रहे हैं. 

पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया,

''आमिर खान का प्रोडक्शन हाउस इस वक्त करीब तीन और प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहा है. वो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि अक्टूबर से मार्च के बीच इन प्रोजेक्ट्स को डिलिवर कर सकें. इन तीन में से एक में आमिर खान खुद दिखाई देंगे.''

राजकुमार संतोषी की फिल्म में आमिर दिख सकते हैं. फिलहाल इनपर राइटिंग प्रोसेस चल रहा है. आमिर की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की एडिटिंग खत्म होने के बाद ही आमिर अपनी अगली फिल्म के बारे में कुछ फैसला लेंगे.

ख़ैर, 'सितारे ज़मीन पर' फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन मोड में है. मेकर्स का कहना है कि ये पिक्चर इस साल के अंत तक थिएटर में रिलीज़ हो जाएगी.

वीडियो: आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद पार्टी क्यों रखी, मोना सिंह ने बताया

Advertisement