शाहरुख ने मदद का वादा किया था, अब उनका फोन ही नहीं मिलता
Aadesh Shrivastava की वाइफ ने Shahrukh Khan के साथ Amitabh Bachchan पर भी बात की. कहा - उन्हें भी हमारी मदद करनी चाहिए.

लेट म्यूज़िक कम्पोज़र Aadesh Shrivastava. 'कभी खुशी कभी गम', 'बागबान' और 'राजनीति' जैसी फिल्मों में संगीत दिया था. साल 2015 में उनका निधन हो गया. अब उनकी वाइफ विजयता पंडित का कहना है कि उनके बुरे वक्त में Shahrukh Khan ने उनके परिवार की मदद करने का वादा किया था. मगर अब वो शाहरुख खान से संपर्क ही नहीं कर पा रही हैं.
Lehren Retro Hindi से बात करते हुए विजयता ने कहा,
''आदेश बहुत मेहनती थे. बहुत मेहनत से अपना काम करते थे. उन्होंने Akon और French Montana के साथ म्यूज़िक रिकॉर्ड किया था. मगर मेरे बेट को फिल्म इंडस्ट्री से या कहीं से भी कोई गाइडेंस नहीं मिल रही. कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा. जबकि इंडस्ट्री के लोग जानते हैं कि आदेश अब ज़िंदा नहीं हैं. उन लोगों को मेरी, मेरे परिवार की मदद करनी चाहिए.''
विजयता ने आगे कहा,
''आप विश्वास नहीं करेंगे जब आदेश अस्पताल में थे, उस वक्त शाहरुख खान उनसे मिलने अस्पताल आए. उनकी मौत से ठीक एक दिन पहले. आदेश ने शाहरुख खान का हाथ पकड़ा, जब वो बात भी नहीं कर सकते थे बस इशारे से उन्होंने हमारे बेटे की तरफ इशारा किया. वो कहने की कोशिश कर रहे थे कि उनके बाद शाहरुख उनके बेटे का ध्यान रखें.''
उन्होंने आगे कहा,
''आज, मैं शाहरुख खान से कॉन्टैक्ट ही नहीं कर पा रही हूं. उन्होंने जो नंबर दिया था वो अब चल नहीं रहा है. मैं बस शाहरुख खान को याद दिलाना चाहती हूं कि वो आदेश के बहुत अच्छे दोस्त थे. अब वो समय है जब हमें आपकी ज़रूरत है. मुझे मेरे बेटे के लिए आपकी ज़रूरत है. क्योंकि मैं कुछ काम नहीं करती, मैं पैसे नहीं कमा रही हूं इस वक्त.''
विजयता का कहना है कि उनके बेटे को इस समय पुश की ज़रूरत है. वो चाहती हैं कि उनके बेटे को रेड चिलीज़ में काम मिले. शाहरुख उनके बेटे के साथ फिल्म बनाएं. आदेश के बेटे अवितेश ऑलरेडी अपना डेब्यू कर चुके हैं. वो फिल्म सिर्फ एक फ्राइडे में नज़र आ चुके हैं. विजयता म्यूज़िक कम्पोज़र जतिन-ललित की बहन हैं. उन्होंने शाहरुख के करियर में जतिन-ललित के कॉन्ट्रीब्यूशन की भी बात की. विजयता ने अमिताभ बच्चन पर भी बात की. कहा आदेश ने अमित जी के लिए भी काम किया. उन्हें भी उनके बेटे की मदद करनी चाहिए.
आदेश श्रीवास्तव की डेथ साल 2015 में कैंसर से हुई थी.
वीडियो: शाहरुख खान और रणबीर कपूर की फिल्म एक ही दिन होगी रिलीज, अगर ऐसा हुआ तहलका मच जाएगा