The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • A R Murugadoss directed Salman Khan starrer Sikandar story leaked the cinema show

सलमान खान की 'सिकंदर' की कहानी लीक हो गई?

लोगों को सलमान की 'सिकंदर' और थलपति विजय की 'सरकार' में समानताएं लग रही हैं.

Advertisement
sikandar
फिल्म में विलेन का किरदार सत्यराज निभा रहे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
5 फ़रवरी 2025 (Published: 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Another Simple Favor की रिलीज़ डेट आई, Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari की रिलीज़ में देरी, Salman Khan की Sikandar की स्क्रिप्ट लीक हो गई? Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'अनदर सिंपल फेवर' की रिलीज़ डेट आई

एना केंड्रिक और ब्लेक लाइवली की फिल्म 'अनदर सिंपल फेवर' 1 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी. 2025 के SXSW(साउथ बाय साउथ वेस्ट) फिल्म फेस्टिवल में भी इस फिल्म को स्क्रीन किया जाएगा. ये 2018 में आई थ्रिलर 'अ सिंपल फेवर' का सीक्वल है. फिल्म को पॉल फ़िग ने डायरेक्ट किया है.

2. 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का टीज़र आया

मार्वल की फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' का टीज़र आ गया है. फिल्म को मैट शाकमन ने डायरेक्ट किया है. ये 25 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. फिल्म के नए पोस्टर को लेकर कहा जा रहा था कि उसे AI के इस्तेमाल से बनाया गया है. मार्वल ने इन बातों को गलत बताया है.

3. 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज़ में देरी

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की रिलीज़ में देरी होगी. पहले ये फिल्म 18 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली थी. बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से बताया है, करण जौहर और शशांक खेतान को लगता है फिल्म में और फन एलिमेंट्स डाले जा सकते हैं. इसलिए वो फिल्म के कुछ सीन्स को मार्च में रीशूट करेंगे.

4. जुनैद-ख़ुशी की 'लवयापा' की एडवांस बुकिंग शुरू

जुनैद खान और ख़ुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. ये फिल्म 7 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. 'लवयापा' से जुनैद खान और ख़ुशी कपूर बिग स्क्रीन पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है.

5. अश्विनी अय्यर के कोर्टरूम ड्रामा में सोनाक्षी सिन्हा

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विनी अय्यर तिवारी की अगली फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नज़र आएंगी. उनके साथ ज्योतिका भी अहम रोल में होंगी. ये एक कोर्टरूम ड्रामा फिल्म है, जिसका शूट अगले महीने से मुंबई में शुरू होगा.

6. सलमान खान की 'सिकंदर' की कहानी लीक हो गई?

सलमान खान की 'सिकंदर' को लेकर खबरें चल रही थी कि ये थलपति विजय की 2018 में आई फिल्म 'सरकार' का रीमेक है. लोगों का मानना है कि दोनों फिल्मों में कई सारी समानताएं हैं. जैसे दोनों फिल्मों में हीरो एक अमीर आदमी है, जो आम लोगों के लिए लड़ने का फैसला लेता है. फिल्म में विलेन का किरदार सत्यराज निभा रहे हैं और 'सरकार' की तरह वो फिल्म में एक नेता के रोल में नज़र आएंगे. इन सारी सिमिलेरिटीज़ की वजह से लोग इसे 'सरकार' का रीमेक बता रहे हैं. हालांकि फिल्म से जुड़े कुछ सोर्सेस इन ख़बरों को गलत बताया है. दोनों फिल्मों को ए आर मुरुगादास ने ही डायरेक्ट किया है, तो क्या 'सिकंदर' में 'सरकार' के शेड्स होंगे? या ये एक स्टैंडअलोन फिल्म होगी? ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के लिए मेकर्स 4 फाड़ू एक्शन सीक्वेंसेज़ प्लान कर रहे हैं.

Advertisement