शाहरुख को बेस्ट एक्टर का नैशनल अवॉर्ड मिला, ये रही अवॉर्ड जीतने वालों की पूरी लिस्ट
विक्रांत मैसी की '12th फेल' को बेस्ट फीचर फिल्म का नैशनल अवॉर्ड मिला है. वहीं रानी मुखर्जी ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता.

71वें National Film Awards की घोषणा हो चुकी है. ये अवॉर्ड 2023 में आई फिल्मों के लिए दिए गए. बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड 12th Fail को मिला. जबकि Shah Rukh Khan ने Jawan और Vikrant Massey ने 12th Fail के लिए ही बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शेयर किया. जहां तक बेस्ट एक्ट्रेस का सवाल है, ये Rani Mukerji के हिस्से में आया. उन्हें Mrs. Chatterjee vs Norway के लिए ये सम्मान मिला है. पूरी लिस्ट जानने के लिए स्क्रॉल करें:
बेस्ट एक्टर: शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12th फेल)
बेस्ट एक्ट्रेस: रानी मुखर्जी (Mrs. Chatterjee vs Norway)
बेस्ट डायरेक्शन: सुदीप्तो सेन (द केरल स्टोरी)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
बेस्ट फीचर फिल्म: 12th फेल
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल: उर्वशी (उलूहुक्कु), जानकी बोदीवाला (वश)
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल: विजयराघवन (पुक्कलम), एम.एस. भास्कर (पार्किंग)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट - सुकृति वेणी (गांधी तथा चेट्टू), कबीर खंडारे (जिप्सी), तृषा थोसर, श्रीनिवास पोकाले और भार्गव जगताप (नाल 2)
बेस्ट तमिल फिल्म - पार्किंग
बेस्ट मराठी फिल्म - श्यामची आई
बेस्ट मलयालम फिल्म - उलूहुक्कु
बेस्ट कन्नडा फिल्म - कंदीलू
बेस्ट हिंदी फिल्म - कटहल
बेस्ट गुजराती फिल्म - वश
बेस्ट तेलुगु फिल्म - भगवंत केसरी
बेस्ट बंगाली फिल्म - डीप फ्रिज
बेस्ट आसामी फिल्म - रोंगातापू 1982
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन - हनुमान
बेस्ट फिल्म इन एनिमेशन एंड विजुअल इफेक्ट्स - हनुमान
बेस्ट कोरियोग्राफी - ढिंढोरा बाजे रे (रॉकी और रानी की प्रेम कहानी)
बेस्ट स्क्रिप्ट- सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नडा)
बेस्ट लीरिक्स - उरु पलेतुरु (बलगम)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन - वाती
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर - एनिमल
बेस्ट मेकअप - सैम बहादुर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन - सैम बहादुर
बेस्ट फीचर फिल्म नेशनल एंड सोशल वैल्यूज - सैम बहादुर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन - रोंगातापू 2018
बेस्ट साउंड डिजाइन - एनिमल
बेस्ट स्क्रीनप्ले - बेबी (तेलुगु) & पार्किंग (तमिल)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - द केरला स्टोरी
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर - शिल्पा राव (चलेया, जवान)
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर - पीवीएन एस रोहित (प्रेमिस्थुन्ना, बेबी)
बेस्ट लिरिक्स - बलगम (द ग्रुप, तेलुगु)
बेस्ट डेब्यू फिल्म ऑफ अ डायरेक्टर - आत्मपॅम्फ्लेट
बेस्ट चिल्ड्रेन्स फिल्म - नाल 2 (मराठी)
बेस्ट फिल्म क्रिटिक - उत्पल दत्ता
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री - गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन
शाहरुख ने करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड जीता है. उन्हें 'जवान' फिल्म के लिए ये पुरस्कार मिला. 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख इसमें डबल रोल में नजर आए थे. उनके अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी इस मूवी का अहम हिस्सा हैं.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए