सीट का नाम: दुलियाजान
आगे कौन है
ध्रुबाज्योति गोगोई – कांग्रेस
अब तक कितने वोट मिले: 10104
पीछे कौन
तेराश गोवला – बीजेपी
अब तक कितने वोट मिलेः 8444
लुरिनज्योति गोगोई इस सीट से बड़ा नाम बनकर निकले हैं. स्टूडेंट पॉलिटिक्स से अपना राजनैतिक सफर शुरू किया. 2019 के नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान अपनी पार्टी बनाई. असोम जातीय परिषद (AJP). उन्हें 4198 वोट मिले, वो अभी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
पिछले दो चुनाव के नतीजे:
– 2016 में बीजेपी के तेराश गोवला ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 58,450 वोट उनके खाते में आए थे.
-2011 में भी कांग्रेस के अमिय गोगोई ने इस सीट से जीत हासिल की थी. 3,336 वोटों के अंतर से बीजेपी के रामेश्वर तेली को हराया था.
सीट ट्रिविया
# चार बार कांग्रेस ये सीट जीत चुकी है. वहीं, बीजेपी को तीन बार जीत मिली है.
# 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अमिय गोगोई यहां से चौथी बार विधायक बने.
# दुलियाजान विधानसभा सीट पर पहली बार साल 1978 में वोट डाले गए. जनता पार्टी को जीत मिली.
# बीजेपी के रामेश्वर तेली ने लगातार 2001 और 2006 में इस सीट से चुनाव जीत चुके.
वीडियो: असम एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को कितनी सीटें मिल रही हैं?