लल्लनटॉप चुनाव दौरे के दौरान अभिनव पांडे ने यूपी में समाजवादी पार्टी के सबसेउम्रदराज उम्मीदवार आलम बादी का इंटरव्यू लिया. 86 साल के आलम बादी आजमगढ़ कीनिजामाबाद सीट से 4 बार विधायक रह चुके हैं. इलाके में उनकी ईमानदारी के किस्सेसुनाए जाते हैं. आलम बड़ी 4 बार विधायक रहे, लेकिन बहुत ही साधारण इंसान हैं. उनकेपास न तो बड़ा बंगला है और न ही बड़े वाहन, और के नाम पर नकद उसके हाथ में केवल5000 रुपये थे. उन्होंने अखिलेश यादव, ओवैसी, मोदी और योगी के बारे में क्या कहा?देखिए पूरा इंटरव्यू.