दी लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा में टीम तूफान बिहार के खगड़िया पहुंच चुकीहै. महागठबंधन से विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी उम्मीदवार हैं. एनडीए की तरफसे महबूब अली कैसर उम्मीदवार हैं. कैसर 2014 में लोजपा के टिकट से संसद पहुंच चुकेहैं. मुकेश सहनी, महबूब अली कैसर और नरेंद्र मोदी के बारे में क्या है आम लोगों कीराय? देखिए वीडियो.