The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Indian Army belongs to the country not any leader or political party, central minister VK singh reacts on yogi adityanath comment

योगी आदित्यनाथ को इशारों-इशारों में देशद्रोही क्यों कह गए जनरल वीके सिंह?

इलेक्शन कमीशन के बाद अब विदेश राज्यमंत्री भी योगी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं

Advertisement
Img The Lallantop
वीके सिंह ने इस तरह के बयान को 'देशद्रोह' बताया था. (फाइल फोटो. इंडिया टुडे)
pic
अनिरुद्ध
4 अप्रैल 2019 (Updated: 4 अप्रैल 2019, 08:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत की सेना को 'मोदीजी की सेना' कहने पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घिर गए हैं. विपक्ष और चुनाव आयोग के साथ योगी आदित्यनाथ अपनों के भी निशाने पर आ गए हैं. विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने इस तरह के बयान को 'देशद्रोह' बताया है. जनरल वीके सिंह ने योगी का नाम लेने से परहेज किया. वीके सिंह भारतीय थल सेनाध्यक्ष रह चुके हैं.
क्या कहा था योगी आदित्यनाथ ने? सीएम योगी 31 मार्च, 2019 को गाजियाबाद में केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का चुनाव प्रचार करने आए थे. इसी दौरान उन्होंने भारतीय सेना को 'मोदी जी की सेना' कहा. एक रैली में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा,
'कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे. और 'मोदी जी की सेना' उन्हें सिर्फ गोली और गोला देती है. ये अंतर है. कांग्रेस के लोग मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का इस्तेमाल करते हैं. मगर प्रधानमत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार आतंकियों के कैंप पर हमले कर उनकी कमर तोड़ती है.' उनके इस बयान पर विपक्षी दलों ने तो आपत्ति जताई है. साथ ही कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने भी नाराजगी जाहिर की. और कहा कि सेना देश की होती है, किसी नेता की नहीं होती है.
अब जनरल वीके सिंह ने क्या कहा? योगी आदित्यनाथ के इसी बयान पर बीबीसी ने जनरल वीके सिंह का रुख जानने की कोशिश की. बीबीसी को दिए इंटरव्यू में जनरल वीके सिंह ने कहा, 'बीजेपी के प्रचार में सब लोग अपने आप को सेना भी बोलते हैं. लेकिन हम किस सेना की बात कर रहे हैं? क्या हम भारत की सेना की बात कर रहे हैं या पॉलिटकल वर्कर्स की बात कर रहे हैं? मुझे नहीं पता कि क्या संदर्भ है. अगर कोई कहता है कि भारत की सेना मोदी जी की सेना है तो वो ग़लत ही नहीं, वो देशद्रोही भी है. भारत की सेनाएं भारत की हैं, ये पॉलिटिकल पार्टी की नहीं हैं.'
योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में रैली को संबोधित किया था. फाइल फोटो. इंडिया टुडे.
योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में रैली को संबोधित किया था. फाइल फोटो. इंडिया टुडे.

जनरल सिंह ने कहा,
'भारत की सेनाएं तटस्थ हैं. अपने आप के अंदर. इस चीज में सक्षम हैं कि वो राजनीति से अलग रहें. पता नहीं कौन ऐसी बात कर रहा है. एक दो ही लोग हैं, जिनके मन में ऐसी बातें आती हैं. क्योंकि उनके पास तो कुछ और है ही नहीं.'
वीके सिंह ने कहा,
'भारत की सेना की बात करते हैं तो भारत की सेना की बात करो. अगर आप पॉलिटिकल वर्कर्स की बात करते हैं, जिसको कई बार हम मोदी जी की सेना या बीजेपी की सेना बोल सकते हैं. लेकिन उसमें और भारत की सेना फर्क है.'
क्या भारतीय सेना का राजनीतिकरण हो रहा है? सेना को लेकर इस तरह के बयानों की लोग जमकर आलोचना कर रहे हैं. भारतीय नौसेना के पूर्व प्रमुख एडमिरल रामदास और नॉर्दन कमांड के हेड रहे जनरल डीएस हुड्डा ने कहा है कि सेना का इस्तेमाल राजनीतिक हित साधने के लिए किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने भी गाजियाबाद के डीएम से इस मामले में रिपोर्ट तलब की. इसके बाद योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किए जाने की खबरें हैं. योगी से पूरे मामले में जवाब तलब किया गया है. आदित्यनाथ की हर तरफ आलोचना हो रही है.


वीडियोः कांग्रेस के AFSPA में संशोधन वाले चुनावी वादे के पीछे का गणित क्या है? |दी लल्लनटॉप शो| Episode 187

Advertisement