एजुकेशन फील्ड में क्रांति का दावा करने वाले मनीष सिसोदिया जीते या हारे?
उपमुख्यमंत्री चुनाव हार जाएंगे क्या?
Advertisement

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो: PTI)
सीट- पटपड़गंज
उम्मीदवार
BJP रवि नेगी
AAP मनीष सिसोदिया
INC लक्ष्मण रावत
पटपड़गंज सीट से BJP के रवि नेगी, AAP के मनीष सिसोदिया से 1576 वोटों से आगे चल रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री की सीट. मनीष सिसोदिया यहां से 2 बार से चुने जा रहे हैं. इस सीट से पहली बार 1993 में BJP जीती थी. इसके बाद 1998-2008 तक कांग्रेस का कब्ज़ा रहा. 2013 में मनीष सिसोदिया जीते. 2015 एक बार फिर से मनीष जीते. अबकी इस सीट से बीजेपी की ओर से रवि नेगी लड़ रहे हैं और कांग्रेस की ओर से लक्ष्मण रावत. पहाड़ी मतदाताओं को देखते हुए BJP ने यहां से रवि नेगी को मैदान में उतारा है. पहाड़ी होने के साथ नेगी यहां के स्थानीय निवासी हैं. कांग्रेस ने दो बार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे लक्ष्मण रावत पर अबकी दांव लगाया है. 2015 विधानसभा चुनाव में दिल्ली की 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भारतीय जनता पार्टी 3 सीट जीती थी. कांग्रेस का खाता भी न खुल सका था. अबकी 8 फरवरी को चुनाव हुए थे. 11 फरवरी को नतीजे आ रहे हैं. 2020 चुनाव को लेकर कई सर्वे में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती बताई गई.