Authors Page

सौरभ
Chief Sub-Editor
सौरभ, सौरभ को लुई (तृतीय) कहते हैं. एडिटोरियल टीम का हिस्सा हैं. खबर रखते हैं. खबरें लिखते हैं. कब्जे की तरह पतले-दुबले हैं. जहां कुछ फंसता हैं, फिट कर दिए जाते हैं. तीन साल ABP न्यूज़ में TV देखकर आए हैं. शानदार आदमी हैं. अच्छा काम सूंघ लेते हैं. और काम अच्छा न हो, तो अगला कितना भी तुर्रम बताता हो, एकदम सेठते नहीं हैं. बाक़ी जीवन अच्छा संगीत सुनते हुए मारक इंट्रो लिखने में खर्च हो रहा है.