पुणे में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (TCS) ऑफिस के बाहर से फुटपाथ पर सोते एक शख्स कीफोटो वायरल है. इनका नाम सौरभ मोरे बताया जा रहा. सौरभ TCS के कर्मचारी है. उनकादावा है कि TCS ने पिछले कई महीनों से उनकी सैलरी नहीं दी है. जिसकी वजह से वहफुटपाथ पर सोने को मजबूर हैं. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.