ओवैसी ने हैदराबादी स्टाइल में की मोहम्मद सिराज की तारीफ, ऐसी बात लिखी पोस्ट वायरल हो गया
चौथी पारी में सिराज ने 5 विकेट चटकाए. इनमें से तीन विकेट सिराज ने आखिरी दिन लिए और भारत की जीत सुनिश्चित की.
.webp?width=210)
ओवल टेस्ट में टीम इंडिया की रोमांचक जीत के बाद हैदराबाद के सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज की तारीफ की है. ओवैसी ने सिराज की शानदार गेंदबाज़ी पर खास हैदराबादी अंदाज़ में बधाई दी है. ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
मोहम्मद सिराज एक विजेता है. जैसे हम हैदराबादी में कहते हैं – "पूरा खोल दिया, पाशा!"
भारत ने इंग्लैंड को 6 रनों से मात देकर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा ली है. बेहद रोमांचक मैच में सिराज ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली. सिराज ने पांचवें दिन का खेल शुरू होने के बाद कुल चार वोर डाले और तीन विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. मोहम्मद सिराज ने इस पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ में कुल 23 विकेट लिए.
सिराज के प्रदर्शन के बाद AIMIM सांसद ओवैसी तारीफ किए बिना रुक नहीं पाए. ओवैसी पहले भी कई बार सिराज की तारीफ कर चुके हैं.
आखिरी दिन सिराज के नामइंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट पर 339 रन बना लिए थे. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड जीत के करीब पहुंच चुका है. लेकिन आखिरी दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज की आक्रमकता ने अंग्रेजों को घुटनों पर ला दिया. पांचवें दिन अपने पहले ही ओवर में उन्होंने जैमी स्मिथ को आउट किया. ओवर की तीसरी गेंद स्मिथ के बल्ले के किनारे पर लगी और ध्रुव जुरेल ने कैच ले लिया. इस विकेट के साथ मैच में भारत की वापसी हो चुकी थी.
मौका अगली गेंद पर भी बना लेकिन कैच छूट गया. स्मिथ के विकेट के बाद अगली ही गेंद पर केएल राहुल के हाथों से गस एटकिंसन का कैच छूट गया. इसके बाद सिराज ने दिन का अपना दूसरा ओवर डाला. इसमें उन्होंने जैमी ओवरटन को आउट किया. ओवर की पांचवीं गेंद पर ओवरटन एलबीडब्ल्यू हुए. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला भारत के ही पक्ष में रहा.
83वें ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को बोल्ड कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे और भारत को सिर्फ एक विकेट. अब एटकिंसन हर गेंद पर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन चूक भी रहे थे. 84वें ओवर की दूसरी गेंद पर एटकिंसन ने छक्का जड़ दिया. लेकिन 86वें ओवर में सिराज ने पहली ही गेंद पर एटकिंसन को बोल्ड कर दिया और मैच भारत के नाम कर लिया.
वीडियो: टीम इंडिया के 'जिगरा' बने सिराज, आंकड़े देखकर आप भी चौंक जाएंगे!