The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru College student raped by PG owner

बेंगुलुरु में कॉलेज की छात्रा से रेप, जिस PG में रहने गई, उसके मालिक पर ही आरोप

छात्रा सिर्फ 10 दिन पहले PG में शिफ्ट हुई थी. 1 अगस्त रात आरोपी उसे अपनी कार में जबरन एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया.

Advertisement
Bengaluru
रेप केस का आरोपी अशरफ. ()
pic
सौरभ
3 अगस्त 2025 (Updated: 3 अगस्त 2025, 09:14 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ कथित रूप से बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस के अनुसार, यह घटना उस पीजी (पेइंग गेस्ट) में हुई जहां युवती ने महज दस दिन पहले ही रहना शुरू किया था. आरोपी की पहचान अशरफ के रूप में हुई है. पुलिस को दी गई पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, 1 अगस्त रात को अशरफ उसे अपनी कार में एक सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ रेप किया.

इंडिया टुडे के सगाय राज की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों से बताया गया है कि, 

“रविवार सुबह एक युवती ने उस पीजी के मालिक के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई, जहां वह रह रही थी. उसके बयान के अनुसार, रात में आरोपी उससे मिला और उसे साथ चलने को कहा. जब उसने इनकार किया, तो आरोपी ने जबरन उसे कार में बिठाया, पास के इलाके में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.”

पुलिस ने बताया इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और अशरफ को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और युवती के बयान के आधार पर जांच चल रही है. पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है. 

इससे पहले बीती 15 जुलाई को भी बेंगलुरु में एक कॉलेज छात्रा के साथ बलात्कार और ब्लैकमेल का मामला सामने आया था. इस केस में कॉलेज के दो लेक्चरर और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया. मामला कर्नाटक के मूडबिद्री स्थित एक प्राइवेट कॉलेज से जुड़ा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक फिजिक्स लेक्चरर, एक बायोलॉजी लेक्चरर और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया.

इंडिया टुडे से जुड़े सगय राज की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं. लड़की उसी कॉलेज की छात्रा है जहां आरोपी फिजिक्स लेक्चरर नरेंद्र और बायोलॉजी लेक्चरर संदीप पढ़ाते हैं. तीसरे आरोपी की पहचान अनूप के रूप में हुई है, जो इन दोनों का दोस्त है.

 

वीडियो: जेल की छत काटी, कपड़ों से बनाई रस्सी... रेप-मर्डर केस का अपराधी इस तरह जेल से भागा

Advertisement