The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Turkiye hotel fire at least 66...

तुर्किए के होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

आग लगने के बाद हालात ऐसे हो गए कि कई लोगों को होटल की खिड़की से ही बाहर कूदना पड़ा. कूदने के कारण भी दो लोगों की मौत हो गई.

Advertisement
turkiye fire
12 मंजिला होटल में लगी भयंकर आग. (फोटो- AP)
pic
साकेत आनंद
21 जनवरी 2025 (Updated: 21 जनवरी 2025, 07:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तुर्किए के एक स्की रिसॉर्ट में आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हुई है. ये हादसा बोलू शहर के 12 मंजिला होटल में हुआ है. तुर्किए के गृह मंत्रालय ने बताया है कि हादसे में कम से कम 51 लोग घायल भी हुए हैं. आग लगने के बाद हालात ऐसे हो गए कि कई लोगों को होटल की खिड़की से ही बाहर कूदना पड़ा. कूदने के कारण भी दो लोगों की मौत हो गई. आग लगने की वजहों की जांच चल रही है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक, 21 जनवरी की सुबह साढ़े तीन बजे होटल ग्रांड कार्टल के रेस्टोरेंट में आग लगी. बोलू के गवर्नर ने स्थानीय सरकारी एजेंसी को बताया हादसे के वक्त में 234 गेस्ट होटल में मौजूद थे. आग लगने के बाद लोग बिल्डिंग से कूदने लगे. कई लोग अपने रूम से चादर और कंबल के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करते दिखे.

तस्वीरों में दिख रहा है कि आग होटल के ऊपरी हिस्से में लगी थी. होटल में मौजूद एक स्की इंस्ट्रक्टर ने बताया कि आग लगने के दौरान वे सोए हुए थे. उन्होंने कम से कम 20 लोगों की होटल से बाहर निकलन में मदद की. हालांकि उन्होंने बताया कि वे अपने स्टूडेंट्स तक नहीं पहुंच पाए. उन्हें पता भी नहीं है कि वे छात्र किस हालत में हैं. उन्होंने बताया कि होटल धुएं से भरा हुआ था, जिसके कारण लोगों को बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही थी.

रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए 6 लोगों की एक टीम गठित की है. स्थानीय NTV टेलीविजन ने बताया है कि होटल के बाहरी हिस्से में लकड़ियों से डिजाइनिंग की गई थी, इसके कारण आग और तेजी से फैल गई.

ये भी पढ़ें- शपथ लेते ही ट्रंप BRICS देशों पर क्यों भड़के? भारत के लिए क्या संदेश छिपा है?

तुर्की का बोलू शहर स्की करने वालों के लिए चर्चित है. राजधानी अंकारा से यह करीब 170 किलोमीटर दूर है. इस्तांबुल और अंकारा से बड़ी संख्या में लोग यहां स्की करने आते हैं.

बोलू के गवर्नर कार्यालय ने बताया कि आग बुझाने के लिए 30 फायर ट्रक और 28 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजे गए थे. घटना के बाद सावधानी बरतते हुए रिसॉर्ट के दूसरे होटल को भी खाली कराया गया है.

वीडियो: दुनियादारी: तुर्किए में आतंकी हमला, कौन हमले के पीछे? PKK की कहानी क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement