The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Delhi assembly election 2025 BJP Manifesto jp nadda arvind kejriwal says copy of aap schemes

BJP बोली, 'दिल्ली की मौजूदा योजनाएं जारी रखेंगे', केजरीवाल का तंज- 'तो आपको वोट क्यों दें?'

केजरीवाल ने बीजेपी पर AAP की नकल करने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में केवल वही वादे किए गए हैं जो आम आदमी पार्टी पहले से कर रही है.

Advertisement
arvind kejriwal jp nadda
बीजेपी के घोषणा पत्र पर केजरीवाल ने AAP की नकल करने का दावा किया. (फोटो - पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
17 जनवरी 2025 (Published: 10:30 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 17 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में अभी जो जन-कल्याण योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं बीजेपी की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तो फिर लोग उन्हें वोट क्यों देंगे. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने घोषणा पत्र में AAP की नकल की है.

BJP ने घोषणा पत्र में क्या बताया?

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी तीन हिस्सों में अपना मैनिफेस्टो जारी कर रही है. इसका नाम 'संकल्प पत्र' दिया गया है. 17 जनवरी को संकल्प पत्र-1 जारी करते हुए पार्टी ने वादा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो महिलाओं को 2,500 रुपये का मासिक भत्ता देगी. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद, गरीबों को 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन देने का वादा किया है.

इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा, 

"दिल्ली में अभी जो जन-कल्याण योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी. और उन योजनाओं को ज्यादा कारगर तरीके से लागू किया जाएगा. उन योजनाओं को भ्रष्टाचार से मुक्त और लोक कल्याण युक्त किया जाएगा."

उन्होंने ये भी कहा कि AAP सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं में भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच की जाएगी.

आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा जैसी योजनाएं चला रही है. चुनाव से पहले पार्टी ने सत्ता में वापस लौटने पर महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने, पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में नहीं लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

केजरीवाल ने नकल करने का आरोप लगाया

बीजेपी के घोषणा पत्र जारी होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने AAP की नकल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में केवल वही वादे किए गए हैं जो आम आदमी पार्टी पहले से कर रही है. उन्होंने कहा, 

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब यह स्वीकार कर लेना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देने के लिए मेरी आलोचना करना गलत था.  उन्हें यह भी स्वीकार करना चाहिए कि मुफ्त में चीजें देना गलत नहीं है. यह भगवान का उपहार है और देश के लिए अच्छा है.”

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के घोषणा पत्र में कानून-व्यवस्था में सुधार का कोई वादा नहीं किया गया है. उन्होंने मैनेफेस्टो को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया.

वीडियो: Delhi Assembly Elections 2025: केजरीवाल पर दिल्ली के लोग क्या सोच रहे हैं?

Advertisement