वाराणसी से जबरन धर्म परिवर्तन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है.पुलिस ने एक14 वर्षीय लड़के, उसके माता-पिता, चाचा और एक मौलवी समेत पांच लोगों को गिरफ्तारकिया है.इन लोगों पर 12 साल की एक हिंदू लड़की का कथित तौर पर अपहरण करने, उसकाजबरन धर्म परिवर्तन कराने और अवैध विवाह रचाने का आरोप है. लड़की के पिता ने बतायाकि उन्होंने तीन महीने तक पुलिस थानों में गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहींहुई.आखिरकार उन्होंने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई.लड़की को अब बचा लिया गया है औरकड़ी कानूनी कार्रवाई चल रही है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें वीडियो.